डीएनए हिंदी: चीन (China) की शी चिनपिंग सरकार अपने देश के नागरिकों के मदद से राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए एक प्लान लेकर सामने आई है. इसके तहत चीनी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों को रिपोर्ट करने के लिए नागरिकों को 15 हजार डॉलर का इनाम देगी. भारतीय रुपये की बात करें तो यह करीब 11.6 लाख रुपये का इनाम होगा.
दरअसल, चीनी के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले चीजों की खोज की ओर ले जाने वाली जानकारी या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरे के मामले को रोकने या उसे सुलझाने में उनकी भूमिका के आधार पर 11.6 लाख रुपये तक का इनाम दिया जा सकता है. सरकार इस जासूसी के लिए अपने नागरिकों को पैसे का लालज दे रही है.
किस तरह के होंगे पुरस्कार
चीन सरकार ने सुरक्षा उल्लंघन की जानकारी के लिए मौद्रिक पुरस्कार की पेशकश की है. सुरक्षा मंत्रालय द्वारा इसी सप्ताह जारी किया गया दिशानिर्देश इसी कड़ी का एक हिस्सा है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि संबंधित मामलों को रिपोर्ट करने या उसे सुलझाने पर उन्हें सर्टिफिकेट के तौर पर 'रिवार्ड इन स्प्रिट' का पुरस्कार भी दिया का सकता है. इसके अलाव पैसे भी दिए जाएंगे.
राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर एकजुटता
वहीं इस मामले में चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा उल्लंघनों के प्रति सतर्क रहने के लिए अपने नागरिकों को प्रोत्साहित किया है. इसमें बच्चों को भी संभावित खतरों की तलाश में रहना आदि शामिल है. चीन राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर आम जनता को एकजुट बनाए रखना चाहता है और यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिहाज से भी अनुकूल है.
Ladakh Issue: अमेरिकी जनरल ने चेताया, लद्दाख के पास चीन की सैन्य गतिविधियां खतरनाक
इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि हाल के दिनों में चीनी नागरिकों ने ही अलग-अलग मुद्दों पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को निशाने पर लिया है और कोविड लॉकडाउन का सड़क पर निकल कर विरोध किया है.
मॉनसून से पहले किसानों को Modi Govt का बड़ा तोहफा, 17 फसलों का बढ़ा MSP
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments