डीएनए हिंदी: इस वक्त दुनिया के कई देशों में बारिश और बाढ़ की वजह से आपदा की स्थिति बनी हुई है. भारत के कई राज्यों में बाढ़ ने कहर मचा रखा है. चीन में भी बाढ़ की वजह से हालात खराब हैं. शिचुआन (Sichuan) प्रांत में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है और बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग प्रांत में बाढ़ की वजह से 13 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 6,000 से ज्यादा लोगों को राहत कैंपों में भेजा गया है. लापता लोगों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन राहत और बचाव कार्य जारी है.
Gansu और Sichuan में बारिश और बाढ़ से हालात खराब
चीन के शिचुआन और लोंगनान प्रांत में बाढ़ से स्थिति भयावह बनी है. सड़कों पर पानी भर गया है और घर और गाड़ियां डूब गई हैं. लगातार बारिश की वजह से राहत ऑपरेशन चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. स्टेट मीडिया के अनुसार, लोंगनान में 3,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है. 6 लोगों की मौत हुई है और कुछ के लापता होने की भी खबर है. शिचुआन प्रांत में भी 1,300 लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर भेजा गया है.
मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन भी हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से घरों में ही रहने की ताकीद की गई है. अगले 3 दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और तेज बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं उइगर मुसलमान जिन्हें चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन के कम्युनिस्ट मूल्यों के अनुसार हो इस्लाम'
लू की वजह से हो रही है मूसलाधार बारिश
चीन में बारिश की वजह कुछ दिन पहले देश भर में चली लू भी है. देश के पूर्वी हिस्से और शंघाई शहर में लू का जोरदार प्रकोप था और भयानक गर्मी ने लोगों के लिए जीना मुश्किल कर दिया था. शंघाई में तो तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था.
चीन की सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों से कहा गया है कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं लेकिन लैंड्सस्लाइड की वजह से आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. लोगों को घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है. बचाव ऑपरेशन में जुटे कर्मियों की ओर से साफ पानी और खाने की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Shanghai के अस्पताल में चाकू मार की हत्या, हत्यारे ने बंधक बना रखे थे मरीज, पुलिस ने मारी गोली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
चीन में बाढ़ और मूसलाधार बारिश का कहर, 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की गई जान