कोरोना वायरस के 5 साल बाद अब फिर एक बार चीन से मौत की लहर उठ रही है. कोरोना ने चीन ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों में डर पैदा कर दिया था. कोरोना वायरस ने पूरे दुनिया में कल्तेआम मचा दिया था. इस महामारी को 5 साल बीत गई हैं. लेकिन अब एक बार फिर से चीन से तबाही की लहर उठ रही है. चीन को एक बार फिर से एक रहस्यमयी वायरस ने अपने चपेट में लिया हैं.
HMPV का प्रकोप जारी
दरअसल चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप फैलता जा रहा है. इसकी वजह से चीन में फिर से कोरोना जैसा नजारा दिख रहा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है. श्मशान घाट भी भर चुके हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है कई रिपोर्ट ये दावा कर रही है कि ये वायरल कोरोना जिनता खतरनाक हो सकता है. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है.
BREAKING:
— SARS‑CoV‑2 (COVID-19) (@COVID19_disease) January 1, 2025
China 🇨🇳 Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums.
Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China. pic.twitter.com/GRV3XYgrYX
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ
पूरी तरह से अलर्ट मोड पर चीन
इस वायरस के फैल जाने से चीन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अब भी इस वायरस को लेकर बहुत कुछ सही से बता नहीं रहा. वहीं, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि वह अज्ञात तरीके के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली चला रहा है. वहीं निमोनिया और ‘व्हाइट लंग’ के बढ़ते मामलों से बच्चों के अस्पताल विशेष रूप से परेशान हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कोविड-19 के बाद एक और वायरस से मचा हाहाकार, चीन में कोरोना के बाद फिर से आपातकाल जैसै हालात