डीएनए हिंदी: चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से दुनियाभर में फैला कोविड वायरस (Covid-19) अभी तक खत्म नहीं हुआ है. शी जिनपिंग (Xi Jinping) की जीरो कोविड पॉलिसी अब लोगों पर भारी पड़ रही है. जगह-जगह चीन (China) सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जगह-जगह लोग सफेद तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हजारों लोग बीजींग और शंघाई के कई शहरों में व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब विरोध प्रदर्शनों में छात्र भी उतर आए हैं. लोग कड़े कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. चीन में लगातार कोविड संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में 40,000 नए केस सामने आए हैं, जिसकी वजह से चीन के अधिकारी और कड़े प्रतिबंध लागू कर रहे हैं.
Jinping vs Trudeau: चीन और कनाडा के बीच बढ़ा टकराव, जिनपिंग और ट्रूडो के बीच हुई नोकझोंक
चीन में विरोध प्रदर्शन करना नहीं है आसान
चीन उन देशों में शुमार है, जहां विरोध प्रदर्शन बेहद कम देखने को मिलते हैं. सरकार विरोध प्रदर्शनों के दमन के लिए कुख्यात है लेकिन अब स्थितियां हद से ज्यादा बिगड़ गई हैं. लोग चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग सड़क पर उतरते नजर आ रहे हैं.
चीन की नई चाल, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी डिफेंस एक्पो में उतारे घातक हथियार
घिर गए हैं शी जिनपिंग, देखें वीडियो
लोग सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) और शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. कई वीडियो में विभिन्न विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र लॉकडाउन का विरोध करते दिखाई दिए. इस बीच, सरकार ने शनिवार को शिनजियांग की राजधानी उरुमकी से लॉकडाउन हटाने के लिए कदम उठाए.
यूक्रेन-रूस की जंग हो रही है भयावह, बढ़ेगी बमबारी, क्यों है दुनिया को अलर्ट होने की जरूरत? जानिए
突发!南京传媒学院最新消息
— 李老师不是你老师 (@whyyoutouzhele) November 26, 2022
校长到场,对学生们说
“你们总有一天要为你们今天所做的一切付出代价!” pic.twitter.com/R79aErhZ98
उरुमकी में गुरुवार को लॉकडाउन के दौरान एक अपार्टमेंट में आग लग जाने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद वहां सप्ताहांत में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए. पुलिस ने आधी रात में मिडल उरुमकी रोड पर जमा हुए करीब 300 प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया.
पुलिस के अत्याचार पर क्या बोल रहे हैं प्रदर्शनकारी?
झाओ नाम के एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि उसके एक मित्र को पुलिस ने पीटा और उसके दो मित्रों के खिलाफ मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया. प्रदर्शनकारी ने अपना उपनाम ही बताया. प्रदर्शनकारियों ने ‘शी जिनपिंग, इस्तीफा दो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, शिनजियांग से प्रतिबंध हटाओ, चीन से प्रतिबंध हटाओ, हम पीसीआर नहीं कराना चाहते, स्वतंत्रता चाहते हैं और प्रेस की स्वतंत्रता सहित कई नारे लगाए.
राजनीति के लिए आतंकियों का समर्थन करते हैं कुछ देश, अमित शाह ने बताई चीन-पाकिस्तान की हकीकत
शिनजियांग क्षेत्र के अधिकारियों ने उरुमकी में कुछ मोहल्लों से प्रतिबंध हटा दिया. उरुमकी के निवासियों ने शहर में तीन महीने से अधिक समय से लागू ‘लॉकडाउन’ के खिलाफ देर रात असाधारण प्रदर्शन किए जाने के बाद अधिकारियों को प्रतिबंध हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
अग्निकांड पर घिर गए है शी जिनपिंग
कई लोगों का आरोप है कि वायरस को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग की वजह से आग और भीषण हो गई और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में तीन घंटे का वक्त लगा. अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि इमारत में कोई बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई थी. निवासियों को वहां से जाने की अनुमति थी.
चीन में शनिवार देर तक संक्रमण के 39,501 मामले सामने आए थे. देश में लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. शंघाई जैसे प्रमुख शहरों में मामलों में अप्रैल में आई तेजी के बाद से यह संख्या सर्वाधिक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरोना के ‘जन्मदाता’ की जीरो कोविड पॉलिसी ने लगाई वाट, चीनी राष्ट्रपति का अपनों ने तोड़ा घमंड