डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) महामारी एक बार फिर दुनिया में तेजी से फैलने लगी है. चीन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे बुरी हालत चीन की है, जहां यह महामारी बेकाबू हो गई है. चीन (China) का हेल्थ केयर सिस्टम (Health Care) डैमेज हो गया है. जीरो कोविड नीति, लॉकडाउन (Lockdown in China) और आइसोलेशन सेंटर जैसे उपायों से भी महामारी थम नहीं रही है.

दुनिया में बीते 7 दिनों में 36 लाख लोग कोविड संक्रमित हुए हैं, वहीं, इस खतरनाक वायरस ने अब तक 10,000 लोगों की जान ले ली है. आइए जानते हैं दुनियाभर में क्या हैं कोविड के आंकड़े.

1. साल 2022 की शुरुआत दुनिया भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म हो रही थी और अंत तीसरी लहर के शुरुआत के साथ हो रही है. चीन में कोविड भयावह स्थिति में पहुंच गया है, वहीं दुनियाभर में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

2. चीन में मंगलवार को कोरोना से 5,242 लोगों की मौत हुई थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 383,175 मामले सामने आए हैं.

3. चीन के अस्पतालों में जगह नहीं है और लोगों का इलाज जमीन पर हो रहा है. मुर्दाघर लाशों से भरे पड़े हैं.

4.  WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 दिसंबर 2022 तक दुनियाभर में कोरोना से 6,645,812 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना के कुल 649,038,437 केस सामने आ चुके हैं.

5. कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, चीन, भारत, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील हैं. चीन अपने आंकड़े छिपाता है इसलिए वहां से प्रमाणिक जानकारी बेहद मुश्किल से मिलती है.

6. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक अमेरिका में कोविड के कुल केस अब तक 98,525,870 पार हो गए हैं. 1,077,129 लोगों की मौत हो चुकी है.

7. भारत में कुल संक्रमण के मामले 44,676,087 पार कर चुके हैं. अब तक 5,30,674 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

8. फ्रांस  में अब तक कोविड के कुल 37,716,837 केस आ चुके हैं, वहीं 1,56,731 लोग इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.

9. जर्मनी में अब तक 36,980,883 केस सामने आ चुके हैं, वहीं  1,59,884 लोगों की मौत हो चुकी है.

10. ब्राजील में अब तक 35,751,411 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं, वहीं  6,91,449 लोगों की जान कोविड ले चुका है.

Covid-19: 'भारत जोड़ो' यात्रा से टूट रहे कोरोना प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को चिट्ठी- बंद करें भारत जोड़ो यात्रा

दिसंबर में कोविड का हाहाकार, तबाह हो रहा चीन

चीन साल के आखिरी महीने में कोविड से बुरी तरह त्रसत् है. आने वाले 90 दिनों में धरती की 10 फीसदी आबादी कोविड से संक्रमित होने वाली है. चीन की हालत बेहद खराब है. अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में हजारों लोगों की मौत हो रही है. आने वाले दिनों में ये आंकड़े और बिगड़ सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
China corona peak 36 lakh covid cases thousand deaths india coronavirus news
Short Title
दुनिया में 7 दिन में 36 लाख केस, 10,000 मौतें, देखें कोरोना के डरा देने वाले आंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
Caption

भारत में बढ़ने लगे कोरोना के मामले

Date updated
Date published
Home Title

दुनिया में 7 दिन में 36 लाख केस, 10,000 मौतें, देखें कोरोना के डरा देने वाले आंकड़े