चीन अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा. पड़ोसी देशों पर धोखे से वार करने की उसकी फितरत कभी गई नहीं है. ड्रैगन ने एक बार फिर भारत के गलवान जैसी घटना को अंजाम दिया है. इस बार उसने अपने पड़ोसी देश फिलीपींस को टारगेट बनाया है. दक्षिण चीन सागर में डैगन सेना ने फिलीपींस के जवानों पर चाकू-छुरी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उनकी काओं को बार-बार टक्कर मारी गई और उन पर चढ़ गए.

फिलीपींस के कमांडर रोमियो ब्राउनर ने कहा कि चीनी सैनिकों ने हमारे जवानों को द्वितीय थॉमस शोल में खाद्य, हथियार और अन्य सामान ले जाने से रोक दिया और नावों पर हमला किया. चीन के सैनिक तलवार, भालों और चाकुओं से लैस थे, जिनका मुकाबला फिलीपींस के सैनिकों ने सिर्फ हाथों से किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी नौकाओं को टक्कर मारी गई और उनके सैनिकों से हथियार छीनकर ले गए.

बता दें कि द्वितीय थॉमस शोल को लेकर चीन और फिलीपींस के बीच विवाद चल रहा है. चीन इस समुद्र पर अपना दावा करता है. जबकि थॉमस शोल पर फिलीपींस का कब्जा है. यह साउथ चीन सागर के स्प्रैटली द्वीप समूह में एक जलमग्न चट्टान है. साल 1999 में फिलीपींस की नौसेना ने इस शोल को अपने कब्जे में लिया था. यह फिलीपींस के पलावन से 105 समुद्री मील पश्चिम में है.

राइफलें छीन ले गए चीनी सैनिक
चीन ही नहीं ताइवान और वियतनाम समेत कई देश इस विवादित क्षेत्र पर अपना दावा करते हैं. फिलीपींस अधिकारियों के मुताबिक, 17 जून को चीनी सैनिक 8 मौटरबोटों पर सवार होकर आए और अचानक उनके जवानों पर हमला कर दिया. हमारे जहाजों को चाकू-छुरी और हथौड़ों से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें फिलीपींस के कई जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हमारे उपकरणों, 8 एम4 राइफलें भी छीनकर ले गए.


यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, छात्र ने कबूला ' रात को ही मिल गया था पेपर'


रोमियो ब्राउनर ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि चीन हमारे छीने उपकरणों और राइफलों को लौटा दे. साथ ही जितना नुकसान किया है उसकी भरपाई करे.' वहीं चीन ने फिलीपींस पर आरोप लगाया है. उसने कहा कि फिलीपींस की सैनिकों ने हमारी चेतावनी की अवहेलना करते हुए उसके जल क्षेत्र में अतिक्रमण किया.

गलवान घाटी में क्या हुआ था?
चीन ने ऐसी हरकत भारत के गलवान घाटी में की थी. 15-16 जून 2020 की रात चीनी की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने नुकीले हथियारों का इस्तेमाल करते हुए भारतीय सैनिकों के साथ झड़प की थी. इसमें एक कमांडर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. हालांकि, इस झड़प में चीन के सैनिक भी मारे गए थे, लेकिन उनकी संख्या कितनी थी इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
China attacked Philippines soldiers like galwan second thomas shoal dispute in south china sea
Short Title
फिर बौखलाया ड्रैगन, पड़ोसी देश के सैनिकों पर चाकू-छुरी और हथौड़े से किया हमला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China attacked Philippines soldiers
Caption

China attacked Philippines soldiers

Date updated
Date published
Home Title

फिर बौखलाया ड्रैगन, पड़ोसी देश के सैनिकों पर किया चाकू-छुरी और हथौड़े से हमला, राइफलें लूटीं
 

Word Count
504
Author Type
Author