डीएनए हिंदी: बिहार के लोग दुनिया के जिस कोने में भी गए हैं, वहां छठ पर्व और अपने भारतीय संस्कार साथ लेकर गए हैं. यही वजह है कि इन दिनों छठ पर्व की तस्वीरें दुनिया के अलग-अलग कोने से सामने आ रही हैं. मशहूर लोक गायिका, मालिनी अवस्थी भी दुनिया के कई देशों में अपनी गायकी से लोगों को प्रभावित कर चुकी हैं. उन्होंने मेलबर्न और सिडनी से भी छठ पर्व की तस्वीरें शेयर की हैं.
मालिनी अवस्थी ने एक ट्वीट में कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में महिलाएं गहनों से सजी-धजी और सिर से नाक तक सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में साफ झलक रहा है कि दुनिया छठ पर्व को धूम-धाम से मना रही है. ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में चार दिवसीय छठ पूजा मनाई जा रही है.
C-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन कैसे बदल देंगे सुरक्षा तंत्र की किस्मत? जानिए सबकुछ
छठ पर्व आज ऐसा लोकप्रिय पर्व बन गया है जो बिहार उत्तरप्रदेश की सीमा लांघ देश में ही नही,विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेल्बर्न में पहुंच मीलों की दूरी अदृश्य हो गई।लोक आस्था व सनातन संस्कृति का दिव्य सूर्य भरतवंशियों के मस्तक पर दमक रहा है pic.twitter.com/deYAWIL5bQ
— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) October 30, 2022
बिहार से मेलबर्न तक छठ पूजा की धूम
मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया, 'छठ पर्व आज ऐसा लोकप्रिय पर्व बन गया है जो बिहार उत्तरप्रदेश की सीमा लांघ देश में ही नहीं, विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मेलबर्न में पहुंच मीलों की दूरी अदृश्य हो गई. लोक आस्था व सनातन संस्कृति का दिव्य सूर्य भरतवंशियों के मस्तक पर दमक रहा है.'
Halloween क्या है? हर साल क्यों होता है इसका आयोजन? जानिए हर सवाल का जवाब
'दुनियाभर में फैली भारत की उत्सवधर्मिता'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया में इस बार दिवाली पर्व के उत्सवों की लड़ी दो महीने लंबी जा रही है. इस बार दिवाली की रौनक ने क्रिसमस की रौनक को टक्कर दी है. ऐसा वहां के भारतवंशी बता रहे हैं. सिडनी में सड़क पर दामोदर पूजा को देख स्वयं को आरती करने से रोक नहीं सकी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Chhath Puja: मेलबर्न-सिडनी में भी छठ महापर्व की धूम, मालिनी अवस्थी ने शेयर की तस्वीरें