India Pakistan ceasefire: भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ सभी सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमति जताई, जिससे पश्चिमी सीमा पर चार दिनों से चल रही भीषण लड़ाई रुक गई. हालांकि, देर शाम तक पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का घोर उल्लंघन किया गया, जिसके कारण भारत को कड़ा बयान देना पड़ा. चार दिनों तक चली यह झड़प दो परमाणु संपन्न देशों के बीच दशकों में सबसे खराब टकराव थी, और इससे पूर्ण युद्ध की आशंका पैदा हो गई.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 6 बजे सीजफायर की घोषणा की और कुछ ही समय बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक हैरान कर देने वाली घोषणा सोशल मीडिया पर की. रात 11 बजे फिर से एक प्रेस ब्रिफिंग की गई, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय सेना ने मजबूती से दिया है. कई सीमावर्ती क्षेत्रों जिसमें पंजाब, गुजरात, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भी शामिल है, में ड्रोन गिराए जाने की फर्जी खबरें फैलाई गईं.
हालांकि, इस बार हमले उस रूप में तेज नहीं थे जैसे पहले किए गए थे. मामले से परिचित लोगों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान में टारगेटेड हमले किए. इस बीच इतने सीजफायर का उल्लंघन किया गया कि अमेरिका की तरफ से संघर्ष विराम की घोषणा धूमिल हो गई. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने कहा कि यह दोनों देशों द्वारा सीधे तौर पर तय किया गया था.
मिसरी ने दिन में पहले कहा, 'पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने सुबह 3:35 बजे भारतीय मानक समय पर भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक को फोन किया. उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज 5:00 बजे से सभी तरह की सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.'
उन्होंने कहा, "समझौते को प्रभावी बनाने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे.' हालांकि, उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी. यह आश्चर्यजनक घोषणा चार दिनों से जारी कार्रवाई को समाप्त करती है. यह बुधवार को सुबह 1.04 बजे शुरू हुई थी, जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले का बदला था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने लगातार आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. यह आगे भी ऐसा ही करता रहेगा.'
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से बात कर तनाव कम करने और भविष्य में वार्ता की संभावनाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उस समय भारत में थे जब पहलगाम हमला हुआ. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी सीधी से सीधी बात की. वहीं, शनिवार को एक प्रेस वार्ता में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संकेत दिए कि अगर पाकिस्तान तनाव घटाने के संकेत देता है तो भारत की सेनाएं भी उसी दिशा में कदम उठाएंगी.
इसके अलावा पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व और क्षेत्र में शांति की दिशा में सक्रिय भूमिका के लिए आभार व्यक्त करते हैं. पाकिस्तान इस परिणाम को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार करता है.'
'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को कितना नुकसान?
भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात में भारत ने पहलगाम हमले का जवाब भारत ऑपरेशन सिंदूर से लिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमानों और आर्टिलरी के जरिए बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई हुई. हालांकि, शनिवार को दोनों देशों के बीच इन सैन्य कार्रवाईयों को रोकने की बात कही गई. कागजी तौर पर ये तनाव कम हुआ लेकिन पाकिस्तान द्वारा शाम को फिर सीजफायर उल्लंघन किया गया. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की आतंकवादी संरचनाओं, वायुसेना ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को गहरे झटके दिए हैं. वहीं, पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को भारतीय सेना ने काफी हद तक विफल किया.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. पाकिस्तान ने उत्तर-पश्चिम भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिशी की लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने मिसाइलों और ड्रोन हमलों को विफल कर दिया. इसके बाद भार ने लाहौर और कराची समेत कई स्थानों पर पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान 10 मई की रात झेलना पड़ा. जब भारतीय वायुसेना ने रफीकी, मुरिद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर, चूनयां, पसरूर और सियालकोट में आठ सैन्य ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान ने 26 और ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारत ने अपने एयर डिफेंस से निष्फल किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

87 घंटे, 56 मिनट बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम, पर संश्य बरकरार, 4 दिन चले 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाक में कितना नुकसान?