भारतीय मूल की कनाडाई नागरिकता वाली कमल खेड़ा और अनीता आनंद कनाडा की सांसद चुनी गई हैं. कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कैबिनेट का हिस्सा बनने पर कनाडा समेत भारत से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. कनाडा की संसद में चुनी गई ये महिलाओं युवा सांसदों में से एक है. इन दोनों ने भी प्रधानमंत्री के साथ अनीता ने विज्ञान और उद्योग मंत्री के पद की शपथ ली. वहीं कमल खेड़ा ने कनाडा के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
कौन है कमल खेड़ा
बता दें कि लिबरल पार्टी के पूर्व सेंट्रल बैंकर कार्नी ने शुक्रवार को गवर्नर जनरल मैरी साइमन की अध्यक्षता में आयोजित एक प्रोग्राम में 30वें कनाडाई मंत्रालय के सदस्यों के साथ शपथ ली. कमल खेड़ा का जन्म दिल्ली में हुआ था. जब कमल की स्कूलिंग चल रही थी तभी उनका परिवार कनाडा चला गया था. बाद में इन्होंने यही से अपनी आगे की पढ़ाई की. कनाडा पीएम की वेबसाइट के अनुसार, कमल खेड़ा 2015 में पहली बार ब्रैम्पटन वेस्ट के लिए संसद सदस्य चुनी गई थी. तभी से इनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ था.
वह एक नर्श भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि "एक नर्स के रूप में, मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमेशा अपने मरीजों के लिए मौजूद रहना है और इसी तरह मैं स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर भी काम करूंगी. प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के विश्वास के लिए बेहद आभारी हूं. अब, अपनी आस्तीन ऊपर चढ़ाने और काम पर लगने का वक्त आ गया है."
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
कौन है अनीता आनंद
अनीता आनंद की बात करें तो ट्रूडो की जगह पर अगले प्रधानमंत्री बनने की रेस में अनीता आनंद का नाम सबसे आगे चल रहा था. उन्होंने इसी साल जनवरी में ऐलान किया था कि वह इस रेस से अपने कदम पीछे ले रही है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि वह आगे कभी भी चुनाव नहीं लड़ेगी. हालांकि, उन्होंने 1 मार्च को यह कहते हुए अपना फैसला पलट दिया था, "कनाडा हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण का सामना कर रहा है." उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मुझे मार्क कार्नी की सरकार में नवाचार, विज्ञान और आर्थिक विकास मंत्री के रूप में शपथ लेने का सम्मान मिला है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

canada mark carney cabinet
कनाडा की सरकार में भारतीय महिलाओं को बोलबाला, जानिए कौन हैं कमल खेड़ा और अनीता आनंद?