कनाडा में लागातार हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. यहां पर हिंदू मंदिर में होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम को खालिस्तानी धमकी के बद रद्द कर दिया गया है. भारत-कनाडा विवाद के बाद लगातार यहां पर स्थिति खराब बनी हुआ है. इस मंदिर में ये कार्यक्रम भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित किया जाना था.
हिंसक प्रदर्शन की मिली धमकी
ब्रैम्पटन त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान हिंदुओं और सिखों को जीवन प्रमाण पत्र दिया जाना था. यह कार्यक्रम 17 नवंबर को होने वाला था. जैसे ही इसके बारे में खालिस्तानियों को पता चला तो तुरंत हिंसक विरोध प्रदर्शन की धमकियां मिलने लगी. अब इस कार्यक्रम को कैंसल करने की जानकारी कम्यूनिटी सेंटर की तरफ से ही दी गई है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में पार्किंग के लिए क्या देना पड़ेगा दोगुना चार्ज! 14 नवंबर को होगा फैसला
धमकियों पर जल्द लें एक्शन
पील पुलिस का कहना है कि हमें खुफिया सूचना प्राप्त हुई है कि यहां पर बहुत बड़ा हिंसक विरोध हो सकता है. इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि ग्रेटर टोरंटो एरिया में 16-17 नवंबर के दिन बड़े बवाल की आशंका है. दूसरी तरफ त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर ने पील पुलिस से अनुरोध किया है कि वह मंदिर को मिलने वाली धमकियों पर एक्शन लें.
हम माफी चाहते है
त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर ने कहा कि 'हम उन समुदाय के सदस्यों से माफी मांगते है जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए यहां आना चाहते थे. हमारा पील पुलिस से निवेदन है कि वह कनाडा में रहने वाले हिंदुओं और आम लोगों की रक्षा करे.' उन्होंने आगे कहा कि 'हमे इस बात का बहुत दुख है कि कनाडा के हिंदू मंदिरों में आने से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कनाडा में बड़े बवाल की आशंका, खालिस्तानियों के एक्टिव होने से टले हिन्दू मंदिरों के कार्यक्रम