Canada ends fast track visa: भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक रिश्तों को लेकर तनातनी चल रही है. अब ऐसे में ताजा मामला फास्ट ट्रैक वीजा को लेकर सामने आया है. कनाडा की जस्टिन ट्रुडो सरकार ने बीते 8 नवंबर को अपना स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम  बंद कर दिया. इस फैसले से फास्ट ट्रैक स्टडी परमिट प्रोसेस भी खत्म हो गया है. इस फास्ट ट्रैक स्टडी परमिट से हजारों अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को जल्दी वीजा हासिल हो जाता था. इस फैसले से कनाडा जाकर पढ़ाई या नौकरी करने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों पर भी असर पड़ेगा. कनाडा के इस कदम से छात्रों को वीजा या वर्क परमिट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. कनाडा सरकार ने यह कदम आवास और संसाधान संकट के बीच स्थिति से निपटने के लिए उठाया है. 

14 देशों के लिए शुरू किया गया था ये प्रोग्राम
साल 2018 में इमिग्रेशन रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने  भारत, ब्राजील, चीन, पेरू, फिलीपिंस, मोरक्को, पाकिस्तान, कोस्टा रिका, कोलंबिया, वियतनाम सहित 14 देशों के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए के लिए स्टूडेंट परमिट एप्लिकेशंस में तेजी लाने के लिए इस प्रोग्राम को लागू किया था. कनाडा सरकार ने अपनी वेबसाइट के जरिए बताया है कि हम दुनिया के सभी छात्रों को समान अवसर देना चाहते हैं, इसलिए कुछ देशों के लिए शुरू हुई स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम को बंद करने का फैसला लिया गया है. अब दुनियाभर के सभी छात्र समान रूप से स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.  कनाडा सरकार द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया, '8 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा , जबकि इसके बाद के सभी आवेदनों पर रेग्‍युलर स्‍टडी परमिट स्ट्रीम के तहत कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें - India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'


भारतीयों पर कितना पड़ेगा असर
कनाडा सरकार के इस फैसले से भारत समेत 14 देशों के छात्रों को अधिक लंबी वीजा प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. पहले कुछ शर्तें अनिवार्य थीं, लेकिन छात्रों को इससे कुछ ही हफ्तों के अंदर वीजा परमिट हो जाता था. पर अब उन्हें लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. अगस्त में जारी भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग13.35 लाख  भारतीय छात्र विदेश में पढ़ रहे हैं. इनमें से लगभग 4.27 लाख कनाडा में हैं. 2013 से 2022 के बीच कनाडा में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 260 फीसद का इजाफा देखा गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Canada is not stopping its misdeeds now it has closed this visa system for Indian students blow to the student
Short Title
करतूतों से बाज नहीं आ रहा कनाडा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कनाडा
Date updated
Date published
Home Title

बाज नहीं आ रहा कनाडा, बंद किया ये वीजा सिस्टम, जानिए कैसे लगेगा हजारों भारतीय स्टूडेंट्स को तगड़ा झटका

Word Count
438
Author Type
Author