India- Canada Realtion: कनाडा सरकार हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब बेनकाब हो गई है. कनाडा ने अब यह स्वीकार लिया है कि उसके पास पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं है. साथ ही, उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके पास अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं है.

कनाडा की सफाई 
कनाडा सरकार का यह बयान तब आया, जब एक स्थानीय समाचार पत्र ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि कनाडा के पास भारतीय अधिकारियों को निज्जर की हत्या से जोड़ने वाले सबूत हैं. हालांकि, अब कनाडा ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पास ऐसा कोई प्रमाण नहीं है. हरदीप सिंह निज्जर, जो एक खालिस्तानी समर्थक और भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपी था. जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंसियों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया था. 

भारत का जवाब
भारत ने शुरू से ही इन आरोपों को खारिज किया है. कनाडा पर खालिस्तानी गतिविधियों पर कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगाया है. भारत का कहना है कि कनाडा ने अपने यहां चरमपंथियों को शह दी है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े हैं. जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद भारत ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को निलंबित कर दिया और राजनयिक गतिविधियों में कटौती कर दी. इसका असर दोनों देशों के बीच जारी व्यापार और समझौतों पर भी पड़ा है.


ये भी पढ़ें- अडानी घूसकांड पर व्हाइट हाउस का आया बयान, क्या भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ेगा इसका असर?


 

भारत-कनाडा तनाव का भविष्य
इस मामले पर कनाडा की सफाई के बावजूद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव बरकरार है. भारत ने कनाडा को दो टूक कहा है कि खालिस्तानी तत्वों को पनाह देने की नीति को तुरंत खत्म कर देना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Canada government said no evidence against PM Modi, S. Jaishankar or Ajit Doval 
Short Title
भारत की नाराजगी के बाद बैकफुट पर आया कनाडा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Canada
Date updated
Date published
Home Title

भारत की नाराजगी के बाद बैकफुट पर आया कनाडा, ट्रूडो सरकार ने कहा- 'PM मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं' 

Word Count
367
Author Type
Author
SNIPS Summary
India Canada Realtion: कनाडा सरकार फिर से भारत के सामने बेकनाब हो गया है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े मामले में कनाडा सरकार ने कहा है कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई  सबूत मौजूद नहीं है.