कनाडा चुनाव 2025 (Canada Election Results 2025) के नतीजे पूर्वानुमान से उलट दिख रहे हैं. चुनाव से पहले ज्यादातर सर्वे में कंजर्वेटिव पार्टी की जीत का अनुमान जताया गया था. हालांकि, नतीजे इसके उलट हैं और लिबरल पार्टी ने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार किया है. लिबरल पार्टी बहुमत के करीब है और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. कनाडा की जनता ने खालिस्तानी एजेंडे को भी पूरी तरह से नकार दिया है. खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह को करारी हार मिली है. उनकी पार्टी एनडीपी भी बुरी तरह से हारी है. खुद जगमीत अपनी सीट पर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं और अब एनडीपी राष्ट्रीय दर्जा खोने की कगार पर है.

ट्रंप विरोधी मार्क कार्नी बनेंगे प्रधानमंत्री 

कनाडा चुनाव में लिबरल पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है और मार्क कार्नी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. जस्टिन ट्रूडो के सत्ता से हटने के बाद लिबरल पार्टी ने कार्नी को अपना नया नेता चुना था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी यह नतीजे झटका हैं क्योंकि कार्नी को खुले तौर पर ट्रंप विरोधी माना जाता है. ट्रंप ने कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने की पेशकश की थी जिसका आम कनाडाई नागरिकों ने जमकर विरोध किया था. कनाडा और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर ने भी लिबरल पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया. 343 सीटों वाली कनाडा की संसद में लिबरल पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, बहुमत का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. 


यह भी पढ़ें: Pakistan Blast: पहलगाम के बाद आतंकियों ने पाकिस्तान में बहाया खून, 7 लोगों की मौत, 16 घायल


ट्रंप के बयानों और टैरिफ वॉर ने पलटा चुनाव का रुख 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को 51वां राज्य बनाने और कनाडाई पीएम को गवर्नर बुलाने जैसे बयानों ने चुनावी हवा बदल दी. विश्लेषकों का मानना है कि कनाडा चुनाव में एंटी इनकंबेंसी मुद्दा था और मतदाताओं का झुकाव कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ जाता दिख रहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान और टैरिफ वॉर ने चुनावों की हवा बदल दी और लिबरल पार्टी के लिए माहौल बन गया. चुनाव नतीजों के बाद मार्क कार्नी ने कहा कि यह कनाडा के लोगों की जीत है. हमें तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन हमने एकजुट होकर उनकी कोशिशें नाकाम कर दी. 


यह भी पढ़ें: Pakistan को अब सऊदी अरब ने भी दिखाई औकात, हज करने के लिए भी खून के आंसू रोएंगे पड़ोसी देश के नागरिक


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
canada elections result 2025 jagmeet singh new democratic party lost khalistan agenda fails justin trudeau liberal party won 
Short Title
कनाडा चुनाव में खालिस्तानी एजेंडे को जनता ने किया खारिज, जस्टिन ट्रूडो की पार्टी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Canada Election result 2025
Caption

कनाडा चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत

Date updated
Date published
Home Title

कनाडा चुनाव में खालिस्तानी एजेंडे को जनता ने किया खारिज, जस्टिन ट्रूडो की पार्टी ने दर्ज की जीत 
 

Word Count
434
Author Type
Author