डीएनए हिंदी: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सत्ता परिवर्तन के बाद के कुछ हफ्तों में हुई उथल-पुथल के लिए माफी मांगी है. खराब आर्थिक हालात और टैक्स कटौती के एजेंडे के चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है. सट्टा बाजार में इस बात की चर्चा है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो लिज ट्रस को पद छोड़ना पड़ेगा. सट्टेबाज भारतीय मूल के ऋषि सुनक पर दांव लगा रहे हैं. अब लिज ट्रस ने अपनी गलती स्वीकार की है. उन्होंने यह भी कहा है कि वह कहीं नहीं जा रही हैं और अगले चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की अगुवाई वही करेंगे.

बोरिस जॉनसन के पद छोड़ने के बाद लिज ट्रस ने ब्रिटेन की सत्ता संभाली है. उन्होंने सरकार में आने के बाद ऐलान किया था कि जब तक देश की आर्थिक स्थिति नहीं सुधर जाती, तब तक इनकम टैक्स में एक पेंस की कटौती की जाएगी. इस फैसले की खूब आलोचना की जा रही थी. अब लिज ट्रस की सरकार में वित्त मंत्री बने जेरेमी हंट ने इन फैसलों को पलट दिया है. जेरेमी हंट ने कहा है कि टैक्स कटौती के इस प्लान को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में गिर जाएगी लिज ट्रस की सरकार? ऋषि सुनक पर दांव लगा रहा सट्टा मार्केट

'अगले चुनाव में मैं ही करूंगी अगुवाई'
लिज़ ट्रस ने सोमवार रात को स्वीकार किया कि गलतियां हुईं. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं और अगले आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व करेंगी. हाल के दिनों में अपनी पार्टी के भीतर विद्रोही आवाजें तेज होने के बीच उन्होंने कहा कि वह ब्रिटिश लोगों की भलाई के लिए अपने इकोनॉमिक ग्रोथ मिशन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. 

प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा, 'मैं मानती हूं कि हमने गलतियां की हैं. मुझे उन गलतियों के लिए खेद है लेकिन मैंने उन गलतियों को सुधार लिया है. मैंने एक नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है. हमने आर्थिक स्थिरता और राजकोषीय अनुशासन बहाल किया है. अब मैं जनता के लिए जो करना चाहती हूं, उस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. हम 2019 के घोषणापत्र पर चुने गए हैं और मैं उसे आगे बढ़ना चाहती हूं और पूरा करना चाहती हूं.'

यह भी पढ़ें- कमिकेज ड्रोन क्या होते हैं? शाहेद ड्रोन के झुंड ने यूक्रेन में मचा दी है तबाही 

उन्होंने बताया कि वह डटी हुई हैं, क्योंकि उन्हें देश के लिए काम करने के लिए चुना गया था. इससे पहले जेरेमी हंट ने सोमवार को कहा था कि ब्रिटेन की वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक आयकर में एक पेंस की कटौती के फैसले को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. पूर्व वित्त मंत्री क्वारटेंग ने अपने मिनी बजट में इसे अप्रैल 2023 से लागू करने का ऐलान किया था. इसके अलावा सरकार की ऊर्जा मूल्य गारंटी केवल अप्रैल तक ही सार्वभौमिक होगी, जबकि मूल रूप से योजना दो साल के लिए थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
britain pm lizz truss says sorry for economic mistakes jeremy hunt stops tax cutting plan
Short Title
प्रधानमंत्री बनने के एक महीने बाद ही माफी मांगने लगीं लिज़ ट्रस, जानिए क्या है व
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लिज ट्रस ने मांगी माफी
Caption

लिज ट्रस ने मांगी माफी

Date updated
Date published
Home Title

प्रधानमंत्री बनने के एक महीने बाद ही माफी मांगने लगीं लिज़ ट्रस, जानिए क्या है वजह