डीएनए हिंदी: पिता से तलाक लेने से नाराज एक बेटे ने अपनी मां के प्रेमी को कार से कुचल दिया. इसके चलते शख्स की 19 हड्डियां टूट गई.उसे और भी कई गंभीर चोटें आईंं. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी. मामला कोर्ट पहुंचा और जज ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद प्रेमी संग रह रही महिला के बेटे को 13 साल तक जेल में रहने की सजा सुना दी.
मामला ब्रिटेन के ओल्डहाम का है. यहां 27 वर्षीय एडम डिक्सन अपनी मां और पिता के तलाक (Husband Wife Divorce) होने से काफी नाराज था. उसकी मां पिता से तलाक लेने के बाद अपने एक नए पार्टनर तारेक के साथ रहने लगी. इसका पता लगने पर बेटे एडम डिक्सन का गुस्सा और भी बढ़ गया. उसने मां का पीछा कर तारेक के घर का पता लगाया. इसके बाद मौका पाकर मां के प्रेमी को गाड़ी से कुचल दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने प्रेमी पर एक नहीं बल्कि दो दो बार गाड़ी चढ़ाई, लेकिन मां का पार्टनर तारेक की जान बेहद गंभीर हमले के बाद भी बच गई. हालांकि इस हादसे में उसकी 19 हड्डियां टूटी. शरीर में और भी कई गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी.
पढ़ें-Online Game खेलने पर भी देना होगा भारी टैक्स, मोदी सरकार लगाएगी इतने प्रतिशत GST
कोर्ट ने नहीं मानी कोई दलील
मामला पुलिस ने कोर्ट तक पहुंचा, जिसमें दोनों पक्षों की सुनवाई हुई, एडम के वकील ने कहा कि वह अपनी मां और पिता के तलाक होने से नाराज था. इसके बाद उसे मां के अफेयर का पता चला और वह प्रेमी से मिलने भी लगी. इस पर बेटे एडम को गुस्सा और भी बढ़ गया. इसी के बाद उसने मां के प्रेमी को मारने का प्रयास किया. वकील ने एडम की मानसिक स्थिति खराब बताई और इसका हवाला देकर सजा करने की मांग की, लेकिन जज ने इससे साफ कर दिया. एडम की अर्जी को ठुकराते हुए कहा कि एडम से यह सब जान बुझकर किया है. वह अपनी मां के प्रेमी तारेक की हत्या करना चाहता था. उसने जान बूझकर उस पर हमला किया. इसलिए सजा में कोई छूट नहीं दी जाएगी. कोर्ट ने एडम को 13 साल के जेल भेज दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिता से तलाक लेकर प्रेमी संग रहने लगी मां, गुस्साए बेटे ने तोड़ी 19 हड्डियां