डीएनए हिंदीः ब्राजील में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) की हार के बाद तनाव बढ़ गया है. ब्राजील में बोलसेनारो के समर्थक सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं. निर्वाचित प्रेसिडेंट लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) को बोलसोनारो किसी भी कीमत पर स्वीकार नही कर रहे हैं. उनके हिंसक समर्थक सड़क पर बवाल कर रहे हैं. हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्राजील खूनी सिविल वॉर के मुहाने पर खड़ा है. लोगों ने सेना कमांड हेडक्वार्टर को घेर लिया है.
लूला दा सिल्वा को मिले 50 फीसदी वोट
ब्राजील में 50 फीसदी वोट पाने वाले को राष्ट्रपति चुन लिया जाता है. चुनाव में वामपंथी नेता लूला दा सिल्वा को 50.9 फीसदी वोट मिले जबकि जोएर बोलसोनारो को 48 फीसदी ही वोट मिले. चुनाव में हार के बाद भी बोलसोनारो सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं है. उन्होंने विरोध का रास्ता अपना लिया है. ब्राजील में इन दिनों कुछ वैसे ही हालात हैं जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत के बाद देखे गए थे.
ये भी पढ़ेंः Elon Musk फिर देंगे बड़ा झटका, Twitter के आधे कर्मचारियों को किया जा सकता है बाहर
लाखों लोगों ने सेना मुख्यालय घेरा
चुनाव में हार के बाद बोलसोनारो समर्थकों ने विरोध का रास्ता अपना लिया है. लाखों लोग उनके समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. खबर है कि सेमना मुख्यालय को भी लोगों ने घेर लिया है. लोगों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साओ पाउलो में मेन हाईवे पर कब्जा जमाए बोलसोनारो के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक ब्राजील के 27 राज्यों में से 11 में सैन्य कार्यालयों के बाहर बोलसोनारो के समर्थक मोर्चा संभाले हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खूनी सिविल वॉर के मुहाने पर खड़ा ब्राजील, हार के बाद भी सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं बोलसोनारो