डीएनए हिंदी: कनाडा के ब्रैम्पटन नगर निगम (Brampton Municipal Corporation) ने अपने एक पार्क का नाम बदल दिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस पार्क का नाम अब श्री भगवद गीता पार्क (Shri Bhagavad Gita Park) रखा गया है. बताया गया है कि आने वाले समय में इस पार्क में भगवान कृष्ण और अर्जुन की मूर्तियां भी लगाई जाएंगी. इससे पहले इस पार्क का नाम ट्रॉयर्स पार्क था. पार्क का नाम बदलने के मौके पर आसपास रहने वाले हिंदू भारी संख्या में उपस्थित हुए और ब्रैम्पटन नगर निगम के इस फैसले की सराहना की.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पार्क ब्रैम्पटन नगर निगम के वार्ड संख्या वीआई में 3.75 एकड़ में फैला है. प्लान के अनुसार, पार्क में बदलाव किया जाएगा और कुछ अन्य हिंदू देवताओं के अलावा गीता के दो मुख्य पात्रों, भगवान कृष्ण और अर्जुन की मूर्तियां लगेंगी. पार्क का नाम बदलने की इस पहल की सराहना करते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह पार्क पवित्र भगवद गीता में सिखाए गए सार्वभौमिक भाईचारे के प्रेम और सद्भाव के संदेश को आगे बढ़ाएगा.
यह भी पढ़ें- रूस को जनमत संग्रह की सजा देने की तैयारी, नए आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा EU?
Today, the @CityBrampton unveiled the renaming of Brampton's Troyers Park to Shri Bhagavad Gita Park.
— Patrick Brown (@patrickbrownont) September 28, 2022
⁰Brampton is a Mosaic, and this renaming commemorates the Hindu community and all they contribute to our City. We celebrate all cultures and all faiths in our City. pic.twitter.com/dHO96ksiPD
यह भी पढ़ें- नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन से लीक हो रही है गैस, जानिए पर्यावरण को किस तरह से है खतरा
ब्रैम्पटन के मेयर बोले- हम गीता की शिक्षाओं में भरोसा रखते हैं
कार्यक्रम में बोलते हुए ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा, 'मैं गीता की शिक्षाओं में विश्वास करता हूं. हम हिंदू समुदाय के बहुत आभारी हैं और यह पार्क उस दोस्ती का प्रतीक है. गीता पार्क शायद भारत के बाहर एकमात्र पार्क है जिसका नाम पवित्र ग्रंथ भगवद गीता के नाम पर रखा गया है.'
इससे पहले, ठीक इसी तरह ब्रैम्पटन के एक पार्क का नाम 'अहमदिया पार्क' भी रखा गया था. ब्रैम्पटन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू ने भी इस फैसले का स्वागत किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Canada के ब्रैम्पटन नगर निगम ने बदला पार्क का नाम, नया नाम होगा श्रीभगवद गीता पार्क