जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला करने के बाद आतंकवादियों ने अब पाकिस्तान में खूनी खेल खेला है. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में सोमवार को बम धमाका हुआ है. इस हलमे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. यह इलाका एक समय तालिबान का गढ़ माना जाता था. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद पिछले एक साल में पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है.
DAWN न्यूज के मुताबिक, वाना सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ उस्मान नजीर ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे वाना शहर में शांति समिति कार्यालय के बाहर धमाका हुआ. यह समति तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का खुले तौर पर विरोध करती आई है. धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई. 16 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
पाकिस्तान ने हाल ही में दावा किया था कि उसने एक बड़े ऑपरेशन के तहत 54 आतंकवादियों को मार गिराया था. ये आतंकी अफगानिस्तान से दक्षिणी वजीरिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे. पाक सेना ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में कुल 71 विद्रोहियों का खात्मा किया गया है.
Explosion rocks a meeting of a local peace committee in Pakistan's South Waziristan region, 7 killed.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) April 28, 2025
The explosion caused a portion of the building where the meeting was taking place to collapse.
Here's a purported video of the blast.#Pakistan #Waziristan pic.twitter.com/S0kK33wWlE
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं. इनमें पाकिस्तान नागरिकों को भारत से निकाल दिया. सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी. साथ ही उसके दूतावास के सभी अधिकारियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है.
नवाज ने पीएम शहबाज को दी ये नसीहत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई और मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ को भारत के साथ शांति बहाल करने के लिए सभी उपलब्ध राजनयिक संसाधनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह आक्रामक रुख अपनाने के खिलाफ हैं. दोनों भाइयों ने रविवार शाम लाहौर में मुलाकात की. इस दौरान शहबाज ने अपने बड़े भाई नवाज को भारत के खिलाफ लिए गए उनकी सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pakistan Bomb blast
Pakistan Blast: पहलगाम के बाद आतंकियों ने पाकिस्तान में बहाया खून, 7 लोगों की मौत, 16 घायल