अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बुधवार बम धमाके से दहल गई. इस धमाके में तालिबान सरकार में शरणार्थी मामलों और प्रवासन मंत्री खलील रहमान हक्कानी (Khalil Rahman Haqqani Death) की मौत हो गई. उनके भतीजे अनस हक्कानी ने चाचा खलील रहमान की मौत की जानकारी दी है. 2021 में अफगानिस्तान से विदेशी सेना के हटने के बाद खलील हक्कानी तालिबान की अंतरिम सरकार में मंत्री बने थे.
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि धमाका मंत्रालय के अंदर हुआ. उस समय शरणार्थी मामलों के मंत्री खलील हक्कानी मंत्रालय के दफ्तर में मौजूद थे. हक्कानी टॉप तालिबान नेताओं में से एक थे. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस ब्लास्ट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. इस हमले में 12 अन्य लोगों की भी मौत हुई है.
अमेरिका ने रखा था इनाम
खलील हक्कानी का नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में शामिल था. अमेरिका ने उनके ऊपर 5 मिलियन डॉलर (37,50,00,000 रुपये) का इनाम रखा था. हक्कानी को अगस्त 2021 में तालिबान सरकार में मंत्री बनाया गया था. मंत्री बनने से पहले उनके पास काबुल के देखरेख की जिम्मेदारी थी.
इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन हाल की समय में इस्लामिक स्टेट के खुरासान प्रांत (ISIS-K) का तालिबान सरकार के साथ तनाव बढ़ा है. इस ब्लास्ट के पीछे अमेरिका का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है. अफगानिस्तान की जांच एजेंसियां जांच कर रही है. जल्द ही इसको लेकर खुलासा होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Khalil rahman haqqani (photo social media)
बम धमाके से दहला अफगानिस्तान, तालिबान सरकार के मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत