लंदन में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) के बाहर जोरदार धमाका हुआ है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने धमाके की पुष्टि करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. एक संदिग्ध पैकेट के जांच की खबर भी सामने आई है. सेंट्रल लंदन का यह इलाका शहर के सबसे सुरक्षित और हाई प्रोफाइल इलाकों में शुमार किया जाता है. इस वक्त मिडिल ईस्ट संकट और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच धमाके की खबर ने पूरे लंदन शहर को सकते में डाल दिया है. अब तक किसी संगठन या शख्स ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
धमाके बाद हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया
लंदन में यूएस एंबेसी के बाहर धमाके के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं. धमाके वाली जगह के आसपास के पूरे इलाके को खाली कराया गया है और वहां जांच चल रही है. इसके अलावा, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट समेत दूसरी सार्वजनिक जगहों पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के एक टर्मिनल को भी खाली कराया गया है. एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट के एक टर्मिनल को खाली कराया गया है. गैटविक ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है.
यह भी पढ़ें: 'बच्चों ने चलाया सोशल मीडिया तो लगेगा भारी जुर्माना', इस बड़े देश ने क्यों दी ये चेतावनी
संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद आसपास की इमारतें खाली कराई गईं
धमाके की पुष्टि करते हुए मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दूतावास के आसपास की कई इमारतें खाली कराई हैं. एक संदिग्ध पैकेट भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बयान जारी कर आम लोगों से संयम बरतने के साथ ही सुरक्षा जांच में सहयोग की अपील की है. कुछ कर्मचारियों को दूसरी इमारतों में ले जाया गया है. अमेरिकी दूतावास ने भी बयान जारी कर मामले की जांच की बात कही है.
यह भी पढे़ं: भारत की नाराजगी के बाद बैकफुट पर आया कनाडा, ट्रूडो सरकार ने कहा- 'PM मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
London में US Embassy के बाहर जोरदार धमाके से हड़कंप, पुलिस ने लगाया लॉकडाउन