डीएनए हिंदीः अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में हथियारबंद बंदूकधारियों द्वारा गुरुद्वारे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है. आतंकियों ने यहां कई ब्लास्ट किए. ये ब्लास्ट शनिवार तड़के हुए हैं. इस घटना में कम से कम 25 लोगों के हताहत होने की आशंका है. गुरनाम सिंह ने बताया है कि बंदूकधारियों ने अचानक गुरुद्वारे पर धावा बोला और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत के दूसरी तरफ छिपे हुए हैं. वहीं कम से कम 25 लोग गुरुद्वारा के अंदर फंस गए हैं. गुरुद्वारा करता परवन काबुल में सिख समुदाय का केंद्रीय गुरुद्वारा है.

पहले भी हुआ है हमला 
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी तालिबान के सत्ता में आने के कुछ महीने बाद अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुद्वारा करते परवन पर धावा बोल दिया था और संपत्ति में तोड़फोड़ की थी. तब से, अफगान सिख भारत को बचाए जाने की अपील कर रहे हैं. 

हर हालात पर रख रहे नजरः विदेश मंत्रालय
काबुल में हुए हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय भी नजर रखे हुए है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम काबुल में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हमले को लेकर बहुत चिंतित हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटनाओं के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
blast in karte parwan area of kabul city in afghanistan
Short Title
काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, कई लोगों के हताहत होने की आशंका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
blast in karte parwan area of kabul city in afghanistan
Date updated
Date published
Home Title

काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, कई लोगों के हताहत होने की आशंका