डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) पिछले कई दिनों से अपने बयानों के लिए खूब चर्चा बटोर रहे हैं. अब बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार (Talibani Government) के अमेरिका डर रहा है. उनके मुताबिक, अमेरिका ने पाकिस्तान को फंडिंग देने पर सहमति जताई है ताकि वह अफगानिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षा बढ़ा सके और सीमा के उस पार से आने वाले आतंकवादी हमलों को रोके. हाल ही में अमेरिका के दौरे से लौटे बिलावल ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के सामने प्रस्ताव रखा था कि पाकिस्तान को फंड दिए जाएं.
बिलावल भुट्टो 14 से 21 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर था. यहां उन्होंने अमेरिका के कई नेताओं से मुलाकात की. इसके अलावा, UN में उन्होंने G-77 के मंत्रियों की एक कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भी की. आपको बता दें कि G-77 संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत विकासशील देशों के लिए समझौते करने वाला एक अहम गुट है.
यह भी पढ़ें- 2 जनवरी से शुरू होगा शाही मस्जिद का सर्वे, हिंदू और मुस्लिम पक्ष की क्या हैं दलीलें?
अमेरिका सांसदों ने बिलावुल भुट्टो को बताया प्लान
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के मुताबिक, अमेरिका के दो वरिष्ठ सांसदों ने उनसे कहा कि 2023 के बजट में उन्हें पाकिस्तान की मदद के लिए फंड मिले हैं. ये पैसे सीमा सुरक्षा से जुड़े मामलों पर खर्च किए जाएंगे. बिलावल भुट्टो ने बताया ये दो सांसद न्यू जर्सी के बॉब मेनेंडेज और साउथ कैरोलीना के लिंडसे ग्राहम थे. इसमें से बॉब मेनेंडेज अमेरिकी सीनेट में विदेश मामलों की कमेटी के सदस्य हैं और लिंडसे ग्राहम न्याय मामलों की कमेटी के मुखिया हैं.
यह भी पढ़ें- रोटियों के पड़े हैं लाले और भारत पर करेंगे परमाणु हमला, शहबाज सरकार को दिखाया आईना
आपको बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद से तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है और अब वहां तालिबान की सरकार है. तालिबान की सरकार अफगानिस्तान के आम लोगों के साथ-साथ बाहरी मुल्कों के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिलावल भुट्टो का दावा- तालिबानियों से बचने के लिए हमें पैसे देना चाहता है अमेरिका