पाकिस्तान में एक तरफ जहां भारत की एयर स्ट्राइक के बाद तनाव चल रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ सुबह-सुबह लाहौर एयरपोर्ट के पास तीन धमाके होने की खबर मिली है. जानकारी के अनुसार, धामका इतना तेज था कि पूरे इलाके में आवाज गूंजने लगी. इशके साथ ही धुएं के गुबार से पूरा शहर भर गया. पूरे शहर में सायरन बजने लगे. लोग डर के मारे घर से बाहर भाग आए. दरअसल, लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में ये धमाके सुनाई दिए. फिलहाल अधिकारी घटना की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं.
धमाकों से गूंजा लाहौर
रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बताया कि लाहौर सुबह-सुबह ड्रोन से दहल उठा. सूत्रों से जानकारी मिली है कि एयरपोर्ट के पास ड्रोन से हमला हुआ. यह धमाका पुराने एयरपोर्ट के पास नेवी कंप्लेक्स के ऊपर हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक, लाहौर में सुबह करीब 8 बजे तीन धमाकों की आवाजें गूंज उठीं. धमाकों से पहले सायरन की आवाजों से क्षेत्र में दहशत फैल गई. वॉल्टन रोड, गोपाल नगर और नसराबाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे.
ये भी पढ़ें-बलूच विद्रोहियों का 24 घंटे में पाकिस्तानी सेना पर दूसरा बड़ा हमला, रिमोट से उड़ाई गाड़ी, 12 जवानों की मौत
लाहौर प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाकों की आवाजें मॉडल टाउन, जोहर टाउन और अछरा जैसे इलाकों तक भी पहुंची, लेकिन अभी तक किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा धामाका, सुबह-सुबह मची खलबली, धुआं-धुआं हुआ पूरा शहर