बेल्जियम दुनिया का पहला देश बन गया है जहां सेक्स वर्कर्स (Sex Worker) को भी मैटरनिटी लीव मिलेगी. इसके अलावा, उन्हें पेंशन, जीवन बीमा जैसी दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. साल 2022 में बेल्जियम ने देह व्यापार में शामिल महिलाओं को मान्यता देने का कानून बनाया था. अब उनके मानवाधिकारों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. इससे देश में काम करने वाली हजारों महिलाओं की जिंदगी पर सकारात्मक असर पड़ेगा. बता दें कि सेक्स वर्कर्स को मान्यता देने के लिए बेल्जियम में महीनों तक प्रदर्शन हुआ था.
लंबे संघर्ष के बाद बेल्जियम में सेक्स वर्कर्स को मिली मान्यता
बेल्जियम में कोविड के दौरान हजारों की संख्या में सेक्स वर्कर्स ने कमाई के संकट का सामना किया था. उस दौरान उन्हें मिलने वाली मदद में कमी की गई थी. इसके विरोध में देश भर में प्रदर्शन हुए थे. महीनों तक प्रदर्शन चला था जिसके बाद 2022 में सरकार ने सेक्स वर्कर्स को मान्यता देने वाला कानून पारित किया था. अब उन्हें भी किसी भी और पेशे की तरह सभी अधिकार मिलेंगे. इसमें मैटरनिटी लीव से लेकर पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा के बीच तूफान का सामना करने में खड़ा है इस्कॉन, जानिए क्या है कृष्ण भावनामृत आंदोलन?
कई देशों में मिली है सेक्स वर्कर्स को मान्यता
बता दें कि पिछले दो दशक में देह व्यापार में शामिल महिलाओं के अधिकारों के लिए लगातार मांग हो रही है. दुनिया के अलग-अलग देशों में अनुमान के मुताबिक करोड़ों की संख्या में सेक्स वर्कर्स काम कर रही हैं. बेल्जियम के अलावा जर्मनी, ग्रीस, नीदरलैंड और तुर्की समेत कई देशों में सेक्स वर्कर्स को कानूनी मान्यता मिल चुकी है. हालांकि, बेल्जियम दुनिया का पहला देश है जिसने मैटरनिटी लीव और पेंशन जैसी सुविधाओं का भी ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: शिकागो में एक और भारतीय छात्र की हत्या, विदेशी धरती पर 5 साल में जान गंवा चुके हैं 650 युवा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Belgium का ऐतिहासिक फैसला, सेक्स वर्कर को भी मिलेगी मैटरनिटी लीव और पेंशन