पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. एक बार फिर पाकिस्तान आंतकवाद और अपनी खराब नीतियों के कारण अंतराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाने में जुटा है. इस बीच पाकिस्तान के जर्नलिस्ट नजम सेठी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह भारत से बचने के लिए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को घिनौनी सलाह दे रहे हैं.
दरअसल, नजम सेठी पाकिस्तान के मशहूर चैनल समा टीवी पर एक्सपर्ट के तौर पर बैठे थे. एंकर ने जब उनसे भारत-पाकिस्तान के तनाव में अमेरिका की भूमिका के बारे में पूछा तो उन्होंने अजोबीगरीब बयान दिया. सेठी ने कहा, 'अमेरिका में भारतीय लॉबी के प्रभाव को कम करना है, तो पाकिस्तान से खूबसूरत महिलाओं को अमेरिका भेजना होगा.'
उन्होंने कहा, 'पाक सरकार को ऐसी महिलाएं अमेरिका भेजनी होंगी, जो पब जा सकें, थिंक टैंक में घुल-मिल सकें और अपने Charm का इस्तेमाल कर सकें. अपने हुस्न से अमेरिकी थिंक टैंक को प्रभावित कर सकें.' भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी उनके इस बयान की खूब आलोचना हो रही है.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही खिचाई
नजम सेठी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #ShameOnNajamSethi ट्रेंड कर रहा है. जिसमें लोग लिख रहे हैं, 'पाकिस्तानी महिलाएं देश की छवि सुधारने के लिए दिमाग में लेकर जाती हैं, न कि आकर्षण या हुस्न दिखाने.'
पहले दी थी गीदड़भभकी
इससे पहले नजम सेठी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान परमाणु बम गिराने में पीछे नहीं हटेगा. भारत डरा हुआ है. उसे पता है कि पाकिस्तान पागल है, कुछ भी कर सकता है. अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध कुछ दिन चलता है तो भारत हम पर हावी नहीं हो सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan journalist Najam Sethi
'खूबसूरत महिलाओं को अमेरिका भेजा जाए, जो अपने Charm...', PAK जर्नलिस्ट की शहबाज शरीफ को अजीबोगरीब सलाह, VIDEO