पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. एक बार फिर पाकिस्तान आंतकवाद और अपनी खराब नीतियों के कारण अंतराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाने में जुटा है. इस बीच पाकिस्तान के जर्नलिस्ट नजम सेठी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह भारत से बचने के लिए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को घिनौनी सलाह दे रहे हैं.

दरअसल, नजम सेठी पाकिस्तान के मशहूर चैनल समा टीवी पर एक्सपर्ट के तौर पर बैठे थे. एंकर ने जब उनसे भारत-पाकिस्तान के तनाव में अमेरिका की भूमिका के बारे में पूछा तो उन्होंने अजोबीगरीब बयान दिया. सेठी ने कहा, 'अमेरिका में भारतीय लॉबी के प्रभाव को कम करना है, तो पाकिस्तान से खूबसूरत महिलाओं को अमेरिका भेजना होगा.'

उन्होंने कहा, 'पाक सरकार को ऐसी महिलाएं अमेरिका भेजनी होंगी, जो पब जा सकें, थिंक टैंक में घुल-मिल सकें और अपने Charm का इस्तेमाल कर सकें. अपने हुस्न से अमेरिकी थिंक टैंक को प्रभावित कर सकें.' भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी उनके इस बयान की खूब आलोचना हो रही है.

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही खिचाई
नजम सेठी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #ShameOnNajamSethi ट्रेंड कर रहा है. जिसमें लोग लिख रहे हैं, 'पाकिस्तानी महिलाएं देश की छवि सुधारने के लिए दिमाग में लेकर जाती हैं, न कि आकर्षण या हुस्न दिखाने.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Gorilla (@igorilla19)

पहले दी थी गीदड़भभकी
इससे पहले नजम सेठी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान परमाणु बम गिराने में पीछे नहीं हटेगा. भारत डरा हुआ है. उसे पता है कि पाकिस्तान पागल है, कुछ भी कर सकता है. अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध कुछ दिन चलता है तो भारत हम पर हावी नहीं हो सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Beautiful women of Pakistan should be sent to America journalist Najam Sethi controversial statement VIDEO viral
Short Title
PAK जर्नल‍िस्‍ट की नवाज शरीफ को अजीबोगरीब सलाह, VIDEO वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan journalist Najam Sethi
Caption

Pakistan journalist Najam Sethi

Date updated
Date published
Home Title

'खूबसूरत महिलाओं को अमेरिका भेजा जाए, जो अपने Charm...', PAK जर्नल‍िस्‍ट की शहबाज शरीफ को अजीबोगरीब सलाह, VIDEO

Word Count
328
Author Type
Author