बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं (Bangladesh Violence) के उत्पीड़न की कई घटनाएं हुई हैं. इस्कॉन के पुजारी चिन्मय प्रभु (Chinmay Prabhu Arrest) की गिरफ्तारी के बाद से बवाल और बढ़ गया है. इस बीच यूके की संसद में भी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है. हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद से ढाका समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दुनिया भर के कई मानवाधिकार संगठनों ने मौजूदा हालात पर चिंता जताई है. जानें अब तक के 5 बड़े अपडेट...
1) यूके की संसद में बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया गया है. एक सांसद ने कहा कि हमने बांग्लादेशियों की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी है. वहां की किसी भी सरकार को अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'हम चाहते हैं युद्ध रुके', हमास ने गाजा में युद्ध विराम पर जताई सहमति, क्या मानेगा इजरायल?
2) इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के बाद से पूरे देश में हालात तनावपूर्ण बने हैं. देश के अलग-अलग इलाकों में हिंदुओं की संपत्ति और दुकानें जलाने की घटनाएं हुई हैं. इतना ही नहीं आईडी चेक कर भी अल्पसंख्यकों को पीटा जा रहा है.
3) बांग्लादेश इस्कॉन ने चिन्मय प्रभु विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके विचार संस्थान के विचार नहीं है. बता दें कि चिन्मय प्रभु पर बांग्लादेश के झंड़े का अपमान करने के साथ ही हिंदुओं को भड़काने का आरोप भी है.
4) अपदस्थ बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हालिया घटनाक्रम पर चिंता जताते हुए मौजूदा मोहम्मद यूनुस की सरकार की आलोचना की है. उन्होंने चटगांव में हिंदू वकील की हत्या और हिंदू भिक्षु और पुजारी चिन्मय दास की गिरफ्तारी को देश के लोकतंत्र के लिए शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने चिन्मय प्रभु की तत्काल रिहाई की मांग का भी समर्थन किया है.
5) भारत ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा की खबरें परेशान करने वाली हैं. बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के खैबर में शिया-सुन्नी विवाद में जबरदस्त हिंसा, हफ्तेभर में 100 लोगों की मौत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh ISKCON ने ही चिन्मय प्रभु से किया किनारा, UK की संसद में भी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठा