बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले (Bangladesh Violence) और बवाल का दौर जारी है. इस्कॉन के भिक्षु चिन्मय प्रभु (Chinmay Prabhu) की गिरफ्तारी के बाद से कई हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने दावा किया है कि चिन्मय प्रभु के सचिव भी शुक्रवार से लापता हैं. इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि चिन्मय दास के लिए प्रसाद लेकर गए दो भक्तों को मंदिर से लौटते समय अरेस्ट किया गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्ति जलाने और उनके साथ हो रही हिंसा की निंदा पूरे विश्व में हो रही है. यूके के सांसद ने इस मुद्दे को अपने देश की संसद में भी उठाया है. 

इस्कॉन से जुड़े लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप 
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही हिंदुओं को प्रताड़ित करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि अरेस्ट किए गए इस्कॉन के भिक्षु चिन्मय दास के लिए प्रसाद लेकर गए दो भक्तों को अरेस्ट कर लिया गया है. इसके अलावा, उनके सचिव का भी कुछ पता नहीं चल रहा है. चिन्मय प्रभु के सचिव लापता हैं. इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. बांग्लादेश में राजधानी ढाका समेत कई शहरों में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Bangladesh ISKCON ने ही चिन्मय प्रभु से किया किनारा, UK की संसद में भी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठा


बांग्लादेश में तनाव चरम पर 
चिन्मय प्रभु को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, तो उस वक्त परिसर में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 32 साल के एक वकील की मौत हो गई. बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठनों ने इसके लिए चिन्मय प्रभु के समर्थकों को दोषी ठहराया था. बांग्लादेश के कई शहरों में इसके बाद से हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर की है और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं को जीना हुआ मुश्किल, एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
bangladesh iskcon controversy chinmay das arrested his secretary also missing attack on hindus
Short Title
Bangladesh में थम नहीं रहा विवाद, चिन्मय प्रभु के सचिव के लापता होने से बवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh Violence
Caption

बांग्लादेश में बवाल का दौर जारी 

Date updated
Date published
Home Title

Bangladesh में थम नहीं रहा विवाद, चिन्मय प्रभु के सचिव के लापता होने से बवाल
 

Word Count
386
Author Type
Author
SNIPS Summary
Bangladesh Chinmay Prabhu Arrest: बांग्लादेश में इस्कॉन के भिक्षु चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद से बवाल बढ़ता ही जा रहा है. अब उनके सचिव के लापता होने का दावा किया जा रहा है.