India-Bangladesh tension: भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते सुधरते नहीं दिख रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए अभी भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिवसीय ढाका दौरे पर हैं. इसी बीच बांग्लादेश में की मुख्य विपक्षी पार्टी बाग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक वरिष्ठ नेता ने भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया है और प्रतीक के तौर पर जयपुर में बनाई गई चादरों को जलाया. पार्टी ने इन्हें जलाकर अपना विरोध-प्रदर्शन दर्शाया.
भारतीय विदेश सचिव हैं दौरे पर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए बीते दिन भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश पहुंचे. यहां उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की.' विदेश सचिव ने बांग्लादेश से हिंदुओं और हिंदू धर्मस्थलों की रक्षा सुनिश्चित करने कहा था.
यह भी पढ़ें - हिंदुओं पर हमलों के बीच बांग्लादेश पहुंचे भारत के विदेश सचिव, Foreign Adviser से हुई इन मुद्दों पर बात
भारतीय उत्पादों का बहिष्कार
बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी के संयुक्त महासचिव एडवोकेट रूहुल कबीर रिजवी ने राजशाही नगर में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया और कथित तौर पर जयपुर में बनाई गईं चादरों को बीच सड़क पर आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शन करते नेता ने कहा कि यह चादर भारत के राजस्थान की राजधानी जयपुर में बनी है. यह चादर जयपुर के कपड़ा उद्योग द्वारा बनाई गई है. हम भारतीय आक्रमण के खिलाफ विरोध जताने के लिए इसे जला रहे हैं और भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान करते हैं.' कार्यकर्ताओं ने चादर पर तेल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बाज नहीं आ रहा बांग्लादेश, अब भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान, जलाई गईं जयपुरिया चादरें, तनाव के बीच रिश्ते