बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत सरकार को पूर्व पीएम शेख हसीना की वापसी की मांग करते हुए पत्र लिखा है. बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने यानी प्रत्यर्पण की मांग की है.
राजनयिक संदेश भेज की वापसी की मांग
बता दें कि अगस्त महीने के आखिर में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत चली आई थीं. हालांकि, अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है या नहीं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा- 'हमने भारत सरकार को एक राजनयिक संदेश भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें (हसीना) वापस ढाका भेजा जाए.'
क्या की गई मांग
गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम ने सोमवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत से वापसी की मांग करने को कहा है. इसके बाद ही बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत से शेख हसीना की प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.
क्या हुआ था बांग्लादेश में?
बता दें, 77 साल की अवामी लीग नेता 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब उन्हें बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था. उसके बाद बांग्लादेश में उनकी 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी. बांग्लादेश में 5 जून को हाईकोर्ट ने जॉब में 30% कोटा सिस्टम लागू किया था, इसके बाद से ही ढाका में यूनिवर्सिटीज के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. दरअसल, यह आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को दिया जा रहा था. जब आरक्षण खत्म कर दिया गया, तो छात्रों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी. धीरे-धीरे प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारी PM हाउस में घुस आए. जिसके बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
बांग्लादेश ने की पूर्व PM शेख हसीना की वापसी की मांग, भारत सरकार को लिखा पत्र, उठाया यह बड़ा कदम