पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से स्थानीय स्तर लोगों में असंतोष की भावना लगातार बढ़ रही है. पाक फौज और वहां के सियासतदानों के प्रति जनआक्रोश निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान के दूसरे प्रांतों के लोगों को लगता है कि वहां की हुकूमत सिर्फ पंजाब पर ही केंद्रित है, और बाकी के प्रांतों की उपेक्षा की जाती है. इसी को लेकर पाक सांसद और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष फजल उर-रहमान की ओर से पाकिस्तान की सरकार को चेतावनी दी गई है. उन्होंने इसको लेकर पाकिस्तान के संसद में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि 'फिर टूटेगा पाकिस्तान, बनेगा एक नया देश'.
फजल उर-रहमान ने पाक पीएम को दी चेतावनी
उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष फजल उर-रहमान ने बड़ा स्टेटमेंट देते हुए कहा कि 'बलूचिस्तान और खबैर पख्तूनखवा समेत कई ऐसे इलाके हैं, जो किसी भी समय खुद को एक अलग मुल्क घोषित कर सकते हैं, और उसके अगले ही दिन यूएन की ओर से इसकी घोषणा कर दी जाएगी.' फजल उर-रहमान ने पाकिस्तानी सरकार और पाक पीएम शहबाज शरीफ को अगाह किया कि स्थिति ऐसी ही रही तो देश में फिर से 1971 जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. जिस तरह से पूर्वी पाकिस्तान अलग मुल्क के तौर पर बांग्लादेश बन गया था, उसी तरह से फिर से एक नया देश बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: ‘वाह, क्या कमर मटकाई है’, निंबूड़ा-निंबूड़ा गाने पर पाकिस्तानी लड़के का डांस हुआ वायरल
फजल उर-रहमान ने और क्या सब कहा?
फजल उर-रहमान की ओर पास हुकूमत को कहा गया कि 'आप लोग कानून पर कानून बनाते जा रहे हैं, जनता आपको स्वीकार कर ही नहीं रही. सबसे पहले जनता को अपने नियत्रण में कीजिए. अलगाव वाले क्षेत्रों में न पुलिस की मौजूदगी है और ही सैनिक तैनात हैं. इसलिए स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है.' वो य सारी बातें संसद में मानव तस्करी को प्रतिबंध करने वाले कानून को पास करने के दौरान ये सारी बातें कह रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'फिर टूटेगा पाकिस्तान, बनेगा एक नया देश’, PM शहबाज शरीफ को पाक सांसद ने किया आगाह