पाकिस्तान की नापाक हरकतों से भारत ही परेशान नहीं है, बल्कि उसका बलूचिस्तान प्रांत भी मुश्किलों का सामना कर रहा है. बलूचिस्तान के कई जिलों में लोगों के लापता होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बलूच कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह अपने दमनकारी रवैये को सुधार ले, वरना उसे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाएगा. बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता ने साथ ही पाकिस्तान पर दबाव बनाने की भी अपील की है.
बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता मीर यार बलोच ने बुधवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'पाकिस्तान-अधिकृत बलूचिस्तान (PoB) में बलूच लोग सड़कों पर हैं और यह उनका राष्ट्रीय निर्णय है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है. दुनिया अब मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती. बलूच नेशनल मूवमेंट मानवाधिकार विभाग (पांक) ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया तंत्र द्वारा लोगों को जबरन गायब करने की नीति की कड़ी निंदा की.
विभाग ने अप्रैल से मई के बीच की घटनाओं पर खुलासा करते हुए बताया कि बलूचिस्तान के विभिन्न जिलों में 5 लोंगों को जबरन गायब किया गया, जो प्रांत के दमन और भय के माहौल को दर्शाता है.
ड्राइवर को भी नहीं छोड़ा
पांक के अनुसार, 14 अप्रैल को तुर्बत शहर के याकूब मोहल्ला क्षेत्र से शाह जान को सैन्य खुफिया एजेंटों ने अगवा किया. शाह जान ड्राइवर का काम करता था. 24 अप्रैल को अवारान जिले के जिब्बरी माश्कै निवासी अली अहमद को उनके घर से सुरक्षा बलों ने उठा लिया. 7 मई को मस्तुंग के किल्ली छोटू निवासी अहमद खान (ड्राइवर) अपने घर से लापता हो गए.
11 मई को चागी के किल्ली सरदार अली अहमद खान निवासी जाबिद अली (मजदूर) को सुरक्षा बलों ने घर से उठा लिया. 12 मई को केच जिले के दश्त होर शोलिग निवासी ताहिर बलोच को ग्वादर क्षेत्र से उनके वाहन सहित हिरासत में लिया गया.
इससे पहले पिछले महीने पांक ने 'बलूचिस्तान मानवाधिकार रिपोर्ट- मार्च 2025' प्रकाशित की थी, जिसमें बलूचिस्तान में हो रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों, विशेषकर जबरन गायब करने और फर्जी मुठभेड़ों पर प्रकाश डाला गया.
इस रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 में बलूचिस्तान के 15 जिलों में जबरन गायब करने और अवैध हिरासत की कई घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें कराची, इस्लामाबाद, जैकोबाबाद और डेरा गाजी खान के कुछ हिस्से भी शामिल हैं. क्वेटा और कालात जिलों में सबसे अधिक 37 लोग गायब किए गए. इससे पहले मार्च में कुल 181 लोगों को गायब कर दिया था.
(With IANS input)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

balochistan
'अपने दमकारी रवैये को सुधारे, वरना...' लोगों के अचानक गायब होने पर भड़का बलूचिस्तान, पाकिस्तान के खिलाफ खोला मोर्चा