डीएनए हिंदी: Australia News- ऑस्ट्रेलिया में 8 मिलीमीटर लंबा (आधे सेंटीमीटर से भी कम) और 6 मिलीमीटर गोलाई वाला एक कैप्सूल खो जाने से पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित हो गया है. यह कैप्सूल न्यूमैन शहर से पर्थ शहर के बीच करीब 1,200 किलोमीटर लंबे रास्ते में कहीं कार्गो ट्रक से गिर गया है, जिसमें बेहद घातक रेडियोएक्टिव सीजियम-137 (Radioactive cesium 137 Capsule) भरा हुआ है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इस कैप्सूल को छूने मात्र से हजारों लोग पलक झपकते ही जानलेवा कैंसर के शिकार हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने पूरे देश में इसके फोटो जारी करते हुए लोगों को इस कैप्सूल जैसा दिखने वाली हर वस्तु से दूर रहने की चेतावनी दी है. साथ ही इस कैप्सूल की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
पढ़ें- Delhi Mugal Garden: पूरी दुनिया में मशहूर है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, सरकार ने बदला इसका नाम
सबसे ज्यादा खतरा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में
न्यूज वेबसाइट वाइस के मुताबिक, इस कैप्सूल के कारण रेडिएशन फैलने का सबसे बड़ा खतरा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में है, जहां यह कैप्सूल लाया जा रहा था. इसके चलते शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के इस सबसे बड़े राज्य में 'रेडियोएक्टिव सब्सटेंस रिस्क अलर्ट' जारी कर दिया गया.
03:32 PM - Chemical Spill in RADIOACTIVE SUBSTANCE RISK in parts of the Pilbara, Midwest Gascoyne, Goldfields-Midlands and Perth Metropolitan regions: https://t.co/ZSEIQDbkiJ
— DFES (@dfes_wa) January 27, 2023
न्यूमैन शहर की खदान से कार्गो ट्रक में हुआ था लोड
ऑस्ट्रेलिया के फायर व इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि यह कैप्सूल किंबरले रीजन के एक छोटे से शहर न्यूमैन की खदान से कार्गो ट्रक में पर्थ के लिए रवाना किया गया था. रास्ते में ट्रक के कार्गो में रखे पैकिंग बॉक्स का बोल्ट खराब सड़क के झटकों के कारण से लूज हो गया और यह कैप्सूल उसमें से निकलकर कहीं पर गिर गया. इस कैप्सूल का मालिकाना हक रियो टिंटो लिमिटेड माइन्स का था.
कैप्सूल कब हुआ गायब, यह तय नहीं
अधिकारियों ने शनिवार को अलर्ट जारी किया. लेकिन यह कैप्सूल वास्तव में कब गायब हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी है. यह कैप्सूल एक खास किस्म के बॉक्स में रखकर कार्गो ट्रक से 12 जनवरी को न्यूमैन शहर से पर्थ के लिए रवाना किया गया था. 16 जनवरी को यह ट्रक पर्थ पहुंचा था, जहां इस ट्रक से उस बॉक्स को एक लाइसेंसशुदा सर्विस प्रोवाइडर के सिक्योर रेडिएशन स्टोर में अनलोड किया गया था. यह बॉक्स 25 जनवरी को जांच के लिए खोला गया. तब इस बॉक्स के चारों माउंटेड बोल्ट में से एक गायब पाया गया और अंदर रखा कैप्सूल भी मिसिंग था. इस सप्ताह के अंत तक इस कैप्सूल की खोज गोपनीय तरीके से की जा रही थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने के चलते शनिवार को अलर्ट घोषित करने का निर्णय लिया गया.
खनन में उपयोग के लिए लाया जा रहा था पर्थ
रेडियोएक्टिव सीजियम-137 का इस्तेमाल अमूमन खनन आदि के काम में विस्फोट के लिए किया जाता है. इमरजेंसी सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, इसे न्यूमैन की एक खदान में खनन के काम में इस्तेमाल के बाद जांच के लिए पर्थ लाया जा रहा था.
कैप्सूल के संपर्क में आना हर घंटे 10 बार एक्सरे कराने के बराबर
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के चीफ हेल्थ ऑफिसर एंड्रयू रॉबर्टसन इस कैप्सूल के खोने का अलर्ट जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. उन्होंने वहां सिल्वर रंग के इस नन्हे कैप्सूल के बड़े खतरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस कैप्सूल को परमाणु हथियार की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे छूने या किसी अन्य तरीके से इसके संपर्क में आने मात्र से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. इसके संपर्क में आना हर घंटे 10 एक्सरे कराने जैसे रेडिएशन से गुजरने के बराबर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हजारों लोगों की जान ले सकता है आधे सेंटीमीटर का कैप्सूल, सड़क पर खो गया, इस देश ने घोषित किया हाई अलर्ट