डीएनए हिंदी: उल्कापिंडों के बारे में अक्सर डरावनी खबरें आती रहती हैं. उल्कापिंड धरती के पास से कई बार गुजर चुका है. लेकिन इस बार उल्कापिंड (Asteroid) को लेकर अमेरिकी की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. नासा के मुताबिक, 14 फरवरी 2046 को वेलेंटाइन डे के दिन जमीन से एक विशालकाय उल्का टकरा सकता है, जो पृथ्वी को पूरी तरह खत्म कर सकता है. इस एस्टेरॉयड को DW नाम दिया गया है.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने 26 फरवरी, 2023 को इस उल्कापिंड की खोज की है. एजेंसी के मुताबिक, 150 फीट से अधिक व्यास वाले इस एस्टेरॉयड के 2046 में वेलेंटाइन डे परे पृथ्वी से टकराने की संभावना है. यानी लगभग 23 साल बाद धरती का अंत हो सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि डीडब्ल्यू 2023 (Asteroids 2023 DW) नामक इस एस्टेरॉयड के फिलहाल अगर जमीन से टकराता है तो ज्यादा तबाही नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- कंगाल हो गया फरार चल रहा नीरव मोदी? लंदन में बोला, मेरे पास नहीं है जुर्माना चुकाने का पैसा  

2046 में धरती को कर सकता है तबाह
वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल इस उल्कापिंड का आकार एक ओलंपिक स्विमिंग पूल के बराबर है. लेकिन वक्त रहते इसका आकार बड़ा हो सकता है. अगर 2046 में ये धरती से टकराएगा तो इसका आकार बहुत बड़ा होगा, जो पृथ्वी को तबाह कर सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इसको धरती तक आने में 23 साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है.

एजेंसियों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह खतरनाक DW उल्कापिंड 2046 से 2050 के बीच धरती से टकरा सकता है. हालांकि इसकी तारीख को लेकर कहा जा रहा है कि यह 2046 के वेलेंटाइन डे के मौके पर जमीन से टकराएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जब यह एस्टेरॉयड जमीन से टकराएगा तो जमीन बड़ा हिस्सा तबाह कर देगा.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
asteroid A giant meteorite will hit Earth on Valentine s Day in 2046 nasa
Short Title
2046 के वेलेंटाइन डे पर खत्म हो जाएगी धरती? तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा उल्का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asteroid Hit Earth
Caption

Asteroid Hit Earth

Date updated
Date published
Home Title

2046 के Valentine's Day पर खत्म हो जाएगी दुनिया? धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा उल्कापिंड