Us Deportation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई सारे अप्रवासी लोगों को अपने देश से निकाल दिया है. ऐसे ही करीब 300 लोग पनामा में जाकर फंस गए हैं. वो वहां पर एक होटल की कैद में हैं, और खिड़कियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इन्हें सेंट्रल अमेरिका में मौजूद देश पनामा में रखा गया है. ये लोग वहां के एक होटल में मौजूद हैं. इन प्रवासियों को इस होटल की कैद में रखा गया है. इन लोगों को अंतरराष्ट्रीय अधिकारी के द्वारा उनके देश में लौटने की जब तक अरेंजमेंट नहीं किया जाता है, तब तक यहीं रखा जाएगा. इन प्रवासियों में भारतीय भी शामिल हैं.
अपने मुल्क वापस नहीं जाना चाहते हैं ये प्रवासी
इस मामले को लेकर ऑफिसर्स की ओर से जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि के इन लोगों में 40% से अधिक अपने मुल्क नहीं जाना चाहते हैं. ये सभी लोग अपने रूम की खिड़कियों से अपना मैसेज जारी कर रहे हैं. वो उसे लिखकर प्रदर्शित कर रहे हैं. वो लिख रहे हैं कि हम खुद को अपने मुल्क में सेफ नहीं मानते हैं. आपको बताते चलें कि इन प्रवासियों का नाता भारत, श्रीलंका, नेपाल, ईरान, अफगानिस्तान और चीन जैसे देशों से है. यूएस की ओर से इन्हें डायरेक्ट इनके मुल्क में नहीं भेजा गया है. जानकारों के मुताबिक ऐसा करने में कानूनन बाधाएं आ रही हैं. इसलिए पनामा के रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पनामा की सरकार ने साफ की स्थिति
इन प्रवासियों को लेकर पनामा की सरकार की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. वहां के सुरक्षा मंत्री फ्रैंक एब्रेगो ने इसको लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इनके खाने और हेल्थ का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही इनकी हर बेसिक चीजों का ध्यान रखा जा रहा है. इसे यूएस-पनामा डील के तहत पूरा किया जा रहा है. आपको बताते चलें कि हाल ही में यूएस और पनाम के बीच इस संदर्भ में एक डील हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

America Deports Illegal Indian Immigrants (File Photo)
ट्रंप ने अमेरिका से निकाला, अब पनामा के होटल में बंद हैं भारतीय समेत 300 लोग, खिड़कियों से लगा रहे मदद की गुहार