डीएनए हिंदी: अमेरिका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट से फ्लोरिडा जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट अचानक तीन मिनट के भीतर 15000 फुट से अधिक नीचे आ गई. यह घटना बीते गुरुवार की है. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत यह रही कि विमान जमीन पर नहीं गिरा और पायलट ने वक्त रहते विमान को संभाल लिया. एक यात्री ने इस खौफनाक मंजर के बारे में बताया है.

फॉक्स 35 न्यूज ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि फ्लाइट अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट से गेन्सविले जा रही थी, जब चालक दल ने संभावित दबाव की समस्या की सूचना दी. फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैरिसन होव इस विमान में सवार थे. इन हादसे की बारे में सोशल मीडिया पर बताया है. होव ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहुत उड़ चुका हूं. यह डरावना था.' तस्वीरों में विमान में ऑक्सीजन मास्क लटका हुआ दिख रहा है और उनके समेत कई यात्री इसकी मदद से सांस लेने की कोशिश कर रहे हैं.

फ्लाइट में आ रही थी जलने की गंध
हैरिसन होव ने कैप्शन में लिखा है, 'अमेरिकन एयर 5916 पर हमारे अद्भुत फ्लाइट क्रू-केबिन स्टाफ और पायलटों को बधाई. तस्वीरें जलने की गंध, तेज धमाके या कानों की आवाज को कैद नहीं कर सकतीं.'

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: पीएम मोदी को चटनी भेजने वाली महिला को मिला 15 अगस्त के कार्यक्रम में गेस्ट बनने का न्योता

उड़ान रिकॉर्ड के अनुसार, सबसे बड़ी गिरावट लगभग 42 मिनट में हुई और 8 मिनट तक चली. उड़ान 18,600 फीट नीचे गिरी. हैरिसन होव ने कहा कि उड़ान के बीच में कुछ गड़बड़ हो गई और केबिन में दबाव कम हो गया. विमान के इंजन से जलने की गंध आ रही थी. गंध इतनी ज्यादा थी कि यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क का उपयोग करना पड़ा.

विंग फ्लैप तुरंत हमारी ऊंचाई को कम करने के लिए निकले ताकि अधिक ऑक्सीजन हो सके. यह भयानक था लेकिन थोड़ी बाद ठीक हो गया. उन्होंने फ्लाइट क्रू और पायलटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने यात्रियों को सूचित किया और उन्‍हें शांति बनाए रखने को कहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
american airlines plane drops 15000 feet within 3 minutes passenger narrated the incident
Short Title
3 मिनट में 15 हजार फीट नीचे गिरा विमान, यात्री ने बताया कितना भयानक था वो मंजर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
american airlines
Caption

american airlines

Date updated
Date published
Home Title

3 मिनट में 15 हजार फीट नीचे गिरा विमान, यात्री ने बताया कितना भयानक था वो मंजर
 

Word Count
387