US Taliban Deal: अमेरिकी सरकार और तालिबान के बीच एक डील हुई है. इस डील के तहत अफगानी शख्स को छोड़ा गया है. इस अफगानी शख्स का नाम मोहम्मद खान है. इसके ऊपर नागरिक ड्रग ट्रैफिकिंग और दहशतगर्दी के आरोप लगे थे. इन आरोपों की वजह से उसे कैलिफोर्निया की जेल की कैद में रखा गया था. उसे उम्र कैद की सजा मुकर्रर हुई थी. इस डील के तहत ही तालिबानियों की कैद में बंद दो अमेरिकी नागरिकों को भी रिहा किया गया है. इस डील के तहत दोनों ही ओर से लोगों का एक्सचेंज हुआ है. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद खान को उम्र कैद की सजा मिली हुई थी.
क्या है ये डील?
अफगानी नागरिक मोहम्मद खान को छोड़ने के बदले में तालिबान ने दो अमेरिकी शख्स रयान कॉर्बेट और विलियम वालेस मैकेंटी को रिहा किया है. ये दोनों अमेरिकी नागरिक अफगानिस्तान की जेल में थे. ये डील मीडिया को तब पता चली जब दोनों की रिहाई हो चुकी थी. अमेरिका और तालिबान के बीच हुई इस डील को लेकर मौजूदा अफगानिस्तानी सरकार की ओर से ऐलान किया गया है. कबुल की तालिबानी सरकार ने इसको लेकर पूरी जानकारी दी है. दरअसल ये डील जो बाइडेन की सरकार की अवधी के खत्म होने से पहले ही तय कर लिया गया था. वहीं इस डील को लेकर रयान कॉर्बेट के परिजनों ने भी इसकी तश्दीक की है. हालांकि विलियम वालेस मैकेंटी के परिजनों की ओर से फिलहाल इसे गोपनीय रहने देने की अपील की है.
लादेन का चेला रहा है मोहम्मद खान
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही इस डील को अमल में लाया गया. इस डील को लेकर अफगानी विदेश मंत्रालय की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया. उसमें कहा गया है कि यूएस में कैदी के तैर पर रह रहे तालिबान लड़ाके मोहम्मद खान की रिहाई हुई है, बदले में 2 अमेरिकी नागरिकों को भी वहां की सरकार को सौंपा गया है.' आपको बताते चलें कि मोहम्मद खान को दहशतगर्दी का दूसरा नाम माने जाने वाले और अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन का बेहद नजदीकी कहा जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US: जेल से रिहा हुआ ओसामा बिन लादेन का शागिर्द, बदले में अमेरिका को मिली ये सौगात