California Plane Crash: बीते दिनों से लगातार विमान हादसे की खबरें सामने आ रही है. इस बीच अब अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया में एक प्लेन क्रैश की खबर सामने आ रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में गुरुवार (2 जनवरी) की दोपहर एक सिंगल इंजन वाला विमान एक व्यावसायिक इमारत से टकरा गया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अभी तक 2 लोगों के मौत की खबर है.
एबीसी न्यूज के अनुसार फुलर्टन पुलिस विभाग की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा कि इस हादसे में कुछ लोगों को तो मामूली चोंटे वहीं कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे का शिकार हुए 10 लोगों का अस्पताल ले जाया गया है. वहीं करीब 8 लोगों का घटना स्थल पर इलाज कर उन्हें वहीं छुट्टी दे दी गई. संघीय उड्डयन प्रशासन ने विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन के आरवी-10 के रूप में हुई है.
UPDATE: 2 dead, 18 injured in California plane crash
— Moh Musthafa Hussain (@musthafaaa) January 3, 2025
Fullerton Police have confirmed the increased fatalities, adding that 10 injured people have been sent to local hospitals for further treatment while eight more were treated at the scene.
An investigation is ongoing.
RT pic.twitter.com/Bm8DAMyXTM
फ़्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटअवेयर के मुताबिक चार सीटों वाला सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के लगभग एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं घटने से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छत पर प्लेन का मलबा धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस हादसे की वजह से आस-पास आग फैल गई. आग की वजह से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है, जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
California Plane Crash: अमेरिका में इमारत से टकराया हवाई जहाज, हादसे में कई लोगों की मौत, कई घायल