डीएनए हिंदी: अमेरिका के ग्रामीण मिसिसिपी और अलबामा में शुक्रवार देर रात आए विनाशकारी बवंडर और तूज तूफान ने जमकर तबाही मचाई. इसकी चपेट में आने से अब तक कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं. तूफान से मची तबाही के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. मिसिसिपी में आपात अधिकारियों ने बताया कि कई टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
मिसिसिपी आपात प्रबंधन एजेंसी ने अब तक तूफान से 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है और कई लोग घायल हुए हैं. राज्य में चार लोग लापता हैं. एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि स्थानीय और राज्य की कई एजेंसियों से टीम तलाश एवं बचाव अभियान में जुटी हैं. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान की पुष्टि की, जिससे मिसिसिपी के जैकसन के उत्तर पूर्व में करीब 160 किलोमीटर तक तबाही मची है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में मुस्लिम पत्रकार ने किया हनुमान पर विवादित पोस्ट, ईशनिंदा कानून में हुआ गिरफ्तार
ग्रामीण कस्बे सिल्वर सिटी और रोलिंग फोर्क में तूफान से क्षति की सूचना मिली है, जो बिना कमजोर हुए 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर विनोना और आमोरी होते हुए अलबामा की तरफ बढ़ रहा है.
तूफान की थी चेतावनी
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने कहा कि पृथ्वी ने लगभग 6 साल बाद ऐसा शक्तिशाली सौर तूफान देखा, जिसने पूरे अमेरिका में तबाही मचा दी. NOAA ने पहले 23 से 25 मार्च के बीच मध्यम जी2 तूफान और जी3 स्थितियों की घोषणा की थी. हालांकि, पृथ्वी ने जी4 परिमाण का एक जियोमेग्नेटिक तूफान देखा जिससे एनओएए ने अपनी चेतावनी को अपडेट किया. जियोमेग्नेटिक तूफान की प्रतिक्रिया में वृद्धि हुई और जी4 का स्तर पहली बार 24 मार्च को 12.04 ईडीटी पर पृथ्वी पर पहुंचा.
Visible and infrared satellite loop of the discrete tornado warned supercell southeast of Jackson, Mississippi. #MSwx pic.twitter.com/JDqcjg10o0
— Collin Gross (@CollinGrossWx) March 24, 2023
एनओएए के अनुसार एक शक्तिशाली जियोमेग्नेटिक तूफान पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में गंभीर गड़बड़ी का कारण बनता है, कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) सूर्य के ऊपरी वायुमंडल या कोरोना से आवेशित प्लाज्मा के बड़े निष्कासन से सौर सामग्री उगलता है. सौर तूफान एक 'स्टील्थ' सीएमई का परिणाम था. लाइव साइंस ने बताया कि यह 20 पृथ्वी से अधिक चौड़े एक कोरोनल होल से आया था, जो 2.1 मिलियन किमी/घंटा से अधिक की गति से सौर हवाओं को उगल रहा था और तूफान पिछले छह वर्षों में सबसे तीव्र था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
US: मिसिसिपी में विनाशकारी बवंडर का कहर, 160 KM तक तबाही, अब तक 23 लोगों की मौत