अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सत्ता संभालने के पहले ही सख्ती से इमिग्रेशन लागू करने का दावा किया था. अब उनके कार्यभार संभालने के बाद से पूरे देश में इमिग्रेशन नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. राजनयिकों को भी इससे छूट नहीं दी जा रही है.  तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान  को अमेरिका ने अपने देश में प्रवेश नहीं करने दिया है. एयरपोर्ट से ही वापस डिपोर्ट कर दिया गया है. हालांकि, अमेरिका के इस कदम के बाद अब डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजदूत निजी दौरे पर अमेरिका आए थे और वह लास एंजिलिस जाने वाले थे. 

इमिग्रेशन से जुड़ी आपत्तियों की वजह से किया गया डिपोर्ट 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इमिग्रेशन से जुड़ी आपत्तियों की वजह से उन्हें डिपोर्ट किया गया है. राजदूत के तौर पर इमिग्रेशन में कई तरह की छूट मिलती है, लेकिन तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के पदस्थ राजदूत को ऐसी सुविधा नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इस मामले में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संपर्क किया है. बताया जा रहा है कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और वापस भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अपने राजदूत को वापस बुला सकता है.


यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War:पुतिन की साम्राज्य विस्तार योजना से यूरोपीय देश सकते में, बुलाई गई इमर्जेंसी मीटिंग 


डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल को लेकर उठ रहे सवाल 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का दावा है कि राजदूत के.के. अहसान वगान के पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे. वह निजी दौरे के लिए लास एंजिलिस जा रहे थे. इसके बावजूद उन्हें एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट किया गया है और अब अमेरिकी प्रशासन के इस कदम पर डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठ रहे हैं. के.के. अहसान वगान पाकिस्तान विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वह फिलहाल तुर्कमेनिस्तान में पोस्टेड हैं. इससे पहले काठमांडू में भी वह दूतावास में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: 'हर दिन हो रहे साइबर अटैक', एक दिन में तीन बार डाउन हुआ X, Elon Musk ने यूक्रेन पर जताया


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
america did not allow pakistan ambassador to enter IN country deported him from airport claims report 
Short Title
Pakistan Envoy Deported: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, अमेरिका ने राजदूत को क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Envoy deported
Caption

पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका ने किया डिपोर्ट

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan Envoy Deported: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, अमेरिका ने राजदूत को किया डिपोर्ट 
 

Word Count
394
Author Type
Author