अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर कापी गंभीर नजर आ रहे हैं. ट्रंप अवैध प्रवासियों को देश के बाहर निकलाने में पूरी तरह जुट गए हैं. इसी के तहत अमेरिका के एक मिलिट्री प्लेन से अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी अमेरिका के एक ऑफिसर ने दी है. ये कदम अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत उठाया गया है. ट्रंप के निर्दश के बाद ये प्रकिया तेजी से पूरी की जा रही है.
भारतीय को लेकर रवाना हुआ सैन्य विमान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना की मदद ले रहे हैं. इसमें अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेजना, अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स का उपयोग करना और उन्हें ठहराने के लिए सैन्य अड्डे खोलना शामिल है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 13 फरवरी को ट्रंप से मुलाकात संभव, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सी-17 सैन्य विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है.अधिकारी ने बताया कि यह विमान कम से कम 24 घंटे से पहले नहीं पहुंचेगा.
18000 प्रवासियों को वापस लेगा भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1.5 मिलियन अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का प्लान बनाया है. वॉइट हाउस में वापसी के बाद से यह भारत में पहला निर्वासन होगा. भारत सरकार ने भी देश से जाने वाले अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत 18000 अवैध प्रवासियों को वापस लेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US News: अमेरिका ने शुरू की अवैध भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टिंग, C-17 विमान से होगी भारत वापसी