डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराने के बाद अमेरिका ने पूरी दुनिया में अपने नागरिकों को सावधान किया है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को विदेश यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से हर जगह उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने को लेकर आगाह किया है. दुनिया के विभिन्न देशों में मौजूद अपने नागरिकों को सावधान करने वाले अनाउंसमेंट में अमेरिका ने कहा कि अल-जवाहरी की मौत के बाद अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा की काफी ज्यादा संभावना है. आतंकवादी समूह दुनिया भर के कई क्षेत्रों में अमेरिकी हितों के खिलाफ हमले की साजिश रच रहे हैं.
स्टेट डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है कि अमेरिकियों के खिलाफ हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकी आत्मघाती अभियानों, हत्याओं, अपहरणों, अपहरणों और बम विस्फोटों सहित कई तरह के हथकंडे अपना सकते हैं. अमेरिका की तरफ से अपने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा गया है कि चूंकि आतंकवादी हमले, राजनीतिक हिंसा (प्रदर्शनों सहित), आपराधिक गतिविधियां और अन्य सुरक्षा घटनाएं अक्सर बिना किसी चेतावनी के होती हैं, इसलिए अमेरिकी नागरिकों को उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखनी चाहिए और विदेश यात्रा करते समय आसपास की स्थितियों के प्रति जागरुक रहना चाहिए.
The US cautions its citizens to maintain a high level of vigilance and practice good situational awareness when traveling abroad in the backdrop of a counterterrorism strike in Afghanistan that killed Al Qaeda leader Ayman al-Zawahiri pic.twitter.com/VABvn3LKS7
— ANI (@ANI) August 3, 2022
पढ़ें- Ayman al-Zawahiri killed: इस छोटी सी गलती की वजह से मारा गया अल जवाहिरी!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
America ने अपने नागरिकों को किया सावधान! कहा- हर जगह रहें अलर्ट, जानिए क्या वजह