American Airlines: दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑपरेटर, अमेरिकन एयरलाइंस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक अनिर्दिष्ट तकनीकी गड़बड़ी के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हमारी टीमें इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही हैं, और हम अपने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.'
तकनीकी खामियों के चलते आई परेशानी
बता दें, जब यात्री विमान में चढ़ने के लिए तैयार थे, तब हवाई अड्डों पर घोषणाएं की गईं. अमेरिका के एक हवाई अड्डे से लिए गए वीडियो में एयरलाइन यात्रियों को सूचित करती हुई दिखाई दी कि 'वे हर 15 मिनट में अपडेट देंगे और उन्हें बताएंगे कि क्या चल रहा है...हमारा सिस्टम डाउन है और हम चालक दल को विमान में नहीं बिठा सकते या किसी पैसेंजर को विमान में नहीं चढ़ा सकते...हम इस पर काम कर रहे हैं.' एक यूजर के मुताबिक, 'यह समस्या क्रिसमस की पूर्व संध्या की सुबह आई है, जिस दिन यात्रा का रिकार्ड बनने की उम्मीद थी.'
यह भी पढ़ें - 'जूं' के चलते Flight उड़ने में हुआ 12 घंटे का Delay, हैरान करने वाला है मामला, उड़ा देगा होश
Announcement from American Airlines as we wait at @FLLFlyer @AmericanAir pic.twitter.com/zL4137ih4g
— Anna McAllister (@annamactv) December 24, 2024
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई नाराजगी
अमेरिकन एयरलाइंस द्वारा सभी उड़ानें रद्द करने पर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है. एक यूजर ने लिखा- हे अमेरिकन एयर, कृपया हमें बताएं कि हमें बताएं कि हम रुकें या घर जाएं. कृपया हमें एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार न कराएं.' कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट में एक अन्य फंसे हुए यात्री के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, 'अनुमानित समय-सीमा नहीं बताई गई है, लेकिन हम इसे यथासंभव कम समय में ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानें रद्द, क्रिसमस से पहले यात्री हुए परेशान, कंपनी ने बताई ये वजह