डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) में अशांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत एक बार फिर तालिबानियों के निशाने पर है. बन्नू जिले में पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने एक आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया. इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. 

पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म सेंटर ने कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था और उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान इनमें से एक आतंकवादी ने रविवार को पुलिसकर्मी से एके-47 छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उसने दूसरे आतंकवादियों को आजाद करा लिया. छूटते ही आतंकियों ने पूरे सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया.

FIFA World Cup 2022 की ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए क्यों चुनी गईं Deepika Padukone, बड़ी है वजह

तालिबानियों के कब्जे में कई पुलिसकर्मी

तालिबानियों ने कई पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया. पूरे इलाके में पाकिस्तानी सेना सक्रिय हो गई है और काउंटर ऑपरेशन कर रही है. घटना के 17 घंटे बाद भी स्थिति तनावपूर्ण है. गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी और मौजूदा प्रांतीय मंत्री मलिक शाह मोहम्मद आतंकवादियों से बातचीत शुरू करने के लिए बन्नू पहुंच गए हैं. दुर्रानी और मुहम्मद दोनों बन्नू से ताल्लुक रखते हैं. 

क्या है तालिबानियों की मांग?

आतंकवादियों ने बंधकों को छोड़ने के बदले में सुरक्षा बलों से उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने की मांग की है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बाहर से कोई हमला नहीं किया गया और पूछताछ के दौरान एक आतंकवादी ने पुलिस से राइफल छीन ली और इमारत में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई. 

कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपा रहा चीन, बीजिंग में श्मशान के बाहर भीड़, ये है तबाही की असली वजह

तालिबानियों के आगे बेबस हुई पाकिस्तानी सेना

पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने इमारत पर कब्जा कर लिया है और हमने पूरे बन्नू छावनी इलाके को घेर लिया है. बन्नू छावनी में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि बन्नू सीटीडी कर्मियों को बंधक बनाने वाले लोगों में उसके कई सदस्य शामिल है. उसने सरकार को चेतानवी दी कि कैदियों को दक्षिण या उत्तर वजीरिस्तान में ले जाया जाए, जहां टीटीपी के ठिकाने हैं वरना हर नुकसान के लिए सेना जिम्मेदार होगी. 

MERS Virus: कोरोना जैसा खतरनाक है MERS वायरस, जानें फीफा वर्ल्ड कप के बाद कतर में क्यों बढ़ा इसके फैलने का डर

आतंकियों के कब्जे में 9 से ज्यादा जवान

सीटीडी परिसर के भीतर टीटीपी के आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि नौ पुलिसकर्मी उनके कब्जे में हैं और उन्होंने बंधकों को छुड़ाने के बदले में उन्हें हवाई मार्ग से सुरक्षित अफगानिस्तान जाने देने की मांग रखी है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Afghanistan Taliban attacked Pakistan militants seized police station north west Pakistan several hostages
Short Title
पाकिस्तान में तालिबान का कहर, काउंटर टेररिज्म सेंटर कब्जाया, सैनिकों को मारी गोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अब पाकिस्तान में भी पांव पसार रहे हैं आतंकी.
Caption

अब पाकिस्तान में भी पांव पसार रहे हैं आतंकी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में तालिबान का कहर, काउंटर टेररिज्म सेंटर कब्जाया, सैनिकों को मारी गोली, कब्जे में कई जवान