डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान में तालिबान शासन लागू हो चुका है और पूरा देश भुखमरी के चपेट में है. वहां हालात ऐसे हो चुके हैं कि मासूम बच्चों की भूख मिटाने की जगह उन्हें नींद की दवा देकर सुलाया जा रहा है. तालिबान शासन की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है. भूख और बेकारी इस हद तक पांव पसार चुकी है कि लोग अपने अंग तक बेचने को तैयार हैं. बेटियां बेची जा रही हैं...यह किसी एक शहर या इलाके की बात नहीं बल्कि पूरे देश में यही हाल है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से काम-धंधा सब चौपट हो गया है. बेरोजगारी बढ़ रही है और खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग पूरी तरह लाचार हो चुके हैं. अपने भूख से तड़पते बच्चों को देखकर रोने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है. कुछ अफगानी लोगों ने तो कैमरे पर बातचीत में भी कहा कि उनके पास न काम और न खाना. भूख लगती है तो वे नींद की दवा खाते हैं. उनके पास बच्चों की भूख मिटाने के लिए भी साधन नहीं है. वे उन्हें नींद की गोली खिलाकर सुलाने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें: MCD Election: ओवैसी ने AAP को क्यों कहा भाजपा का 'छोटा रिचार्ज'? वजह भी बताई

बता दें कि 15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान में दोबारा तालिबान की सत्ता ताकत में आई. बस उसी दिन से मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा. देश में गरीबी और भुखमरी के चलते लोग अपनी छोटी मासूम बच्चियों की शादी करवा रहे हैं ताकि उन्हें भूखे रहने से बचाया जा सके. संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के मुताबिक अफगानिस्तान की आधी आबादी खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही है. वहीं 95 फीसदी आबादी के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है. इस देश में पांच से कम उम्र के 10 लाख से ज्यादा बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 'आतंकियों के शुभचिंतक दलों से रहें सतर्क', बटला एनकाउंटर का जिक्र करते हुए बोले PM मोदी

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Afghanistan people are giving sleeping pills to their hungry kids forced to sell organs
Short Title
Afghanistan: खाने के लिए बेटियों का सौदा... बच्चों को ड्रग्स, बेहाल है पूरा देश
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Afghanistan News
Date updated
Date published
Home Title

खाने के लिए बेटियों का सौदा... बच्चों को ड्रग्स, अफगानिस्तान में तिल-तिल मरने को मजबूर हो रहे लोग