पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामे आ रही है. यहां आतंकवादियों ने एक पूरी ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है. बलूच लिबसेशन आर्मी (BLA) नामक संगठन ने दावा किया है कि उसने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. आतंकियों ने 450 यात्रियों को बंधक बना लिया है. वहीं, BLA ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई तो वे सभी यात्रियों को जान से मार देंगे. इसके अलावा अभी तक कुल 6 सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं. 

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत की यह घटना है. प्रांत की राजधानी क्वेटा में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने बयाता, बंदूकधारियों ने ट्रेन में सवार 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है.'  जफ्फार एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन जब बलूचिस्तान में कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गुम इलाके में पहुंची तभी 6 बंदूकधारिोयं ने ट्रेन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. 

मिली जानकारी के मुताबिक, बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड इस मिशन को लीड कर रही है, जिसमें फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल है. 

ट्रेन में सवार यात्री कौन?
ट्रेन में सेना के जवान और आईएसआई के लोग हैं. बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के एक्टिव-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं. यही वजह है कि अगर ट्रेन में मौजूद यात्रियों की वजह से बीएलए ने चेतावनी दी कि अगर कोई कार्रवाई की गई तो बंधकों मार दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें - फिर बोतल से बाहर आएगा पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग का जिन्न, पूर्व कप्तान के दावे से गरमाया माहौल


 

पहले से थी योजना
बता दें, बलूच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नए हमले का ऐलान पहले ही किया था. बलूच प्रतिरोध समूह ने हाल ही में सिंधी अलगाववादी समूहों के साथ युद्ध अभ्यास खत्म किया है और बलूच राजी अजाओई संगर या BRAS की एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें एक निर्णायक युद्ध रणनीति का ऐलान किया गया था.  

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
A train carrying 450 passengers was hijacked in Pakistan threat of death if action was taken 6 PAK Army soldiers died
Short Title
पाकिस्तान में 450 यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में 450 यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक, कार्रवाई करने पर जाने से मारने की धमकी, PAK आर्मी के 6 जवानों की मौत

Word Count
345
Author Type
Author