अमेरिका से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. 73 वर्ष के एक भारतीय बुजुर्ग ने 4 महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. यह हरकत उसने एक-दो बार नहीं बल्कि लगभग 14 घंटे के सफर में 7 बार की. सिंगापुर की अदालत में आरोपी बालसुब्रमण्यम रमेश पर महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप तय हुए हैं. 13 दिसंबर को उन्हें दोषी करार दिया जाएगा. सिंकापुर के कानून के अनुसार इस मामले में बालसुब्रमण्यम को अधिकतम 21 साल की जेल की सजा हो सकती है.
बालसुब्रमण्यम पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के साथ 4 बार छेड़छाड़ की और 18 नवंबर को उड़ान के दौरान 3 अन्य महिलाओं के साथ भी एक-एक बार छेड़छाड़ की. 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर की जिला अदालत में सोमवार को उन पर छेड़छाड़ के 7 आरोप तय किए गए.
कब हुई छेड़छाड़ की घटना
अदालत में यह खुलासा नहीं किया गया है कि ये महिलाएं विमान की यात्री थीं या चालक दल की सदस्य थीं. कोर्ट के आदेश की वजह से उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है. यह घटना अमेरिका से सिंगापुर जा रही Singapore Airlines के फ्लाइट में 18 नवंबर को हुई.
आरोप है कि बालसुब्रमण्यम ने पहली महिला से तड़के 3:15 बजे छेड़छाड़ की. इसके 5 मिनट बाद दूसरी महिला के साथ ऐसी गंदी हरकत की गई. उसने दूसरी महिला को तड़के 3:30 बजे से सुबह 6 बजे के बीच तीन बार परेशान किया. सुबह करीब 9:30 बजे तीसरी महिला और शाम करीब 5:30 बजे चौथी महिला को छेड़छाड़ का शिकार बनाया.
बेंत से मारने की नहीं दी जा सकती सजा
'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी घटनाओं को लेकर अदालत में 7 आरोप लगाए. 13 दिसंबर को दोषी करार दिए जाने का अनुमान है. छेड़छाड़ के प्रत्येक मामले में अपराधी को 3 साल तक की जेल, जुर्माना या बेंत की सजा या इनमें से कोई भी सजा दी जा सकती है. हालांकि, बालासुब्रमण्यम को बेंत से नहीं मारा जा सकता क्योंकि उनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
14 घंटे में 7 बार... फ्लाइट में 73 साल के बुजुर्ग की फिसली नीयत, 4 महिलाओं के साथ की शर्मनाक हरकत