विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि बांग्लादेश में साल 2024 में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2,200 मामले सामने आए. ये मामले पड़ोसी देश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद सामने आए हैं. सरकार ने बताया कि इसी अवधि के दौरान पाकिस्तान में भी ऐसे 112 मामले सामने आए.

लोकसभा में डेटा प्रस्तुत करते हुए, विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को पत्र लिखकर संबंधित सरकारों से अपने देशों में हिंदुओं की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है. भारत की उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.'

जारी बयान में कहा गया है, 'भारत सरकार राजनयिक माध्यमों से अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाती है और पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक समुदायों पर धार्मिक असहिष्णुता, सांप्रदायिक हिंसा, प्रणालीगत उत्पीड़न और हमलों को रोकने तथा उनकी सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह करती है. भारत उचित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को उजागर करना जारी रखता है.'

बांग्लादेश बना पाकिस्तान से भी ज्यादा क्रूर
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने संसद में आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बांग्लादेश में साल 2022 में जहां 47 हमले हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ सामने आए, तो पाकिस्तान में यह संख्या 241 थी. इसके बाद 2021 में बांग्लादेश में 302 मामले सामने आए और पाकिस्तान में 103. वहीं, इस साल बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसाओं पर जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. 

आठ दिसंबर, 2024 तक बांग्लादेश में हिंसा के 2200 मामले सामने आ चुके हैं और पाकिस्तान में यह संख्या 112 है. विदेश राज्य मंत्री ने बताया है कि इन हिंसा की घटनाओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश की सरकार के सामने चिंताओं को उठाया है. सरकार को उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कड़े और जरूरी कदम उठाएगी. विदेश सचिव की बांग्लादेश की यात्रा के दौरान भी यही मैसेज दिया गया है. ढाका में स्थित HI भारतीय दूतावास भी करीब से हमले की घटनाओं पर नजर बनाए हुए है.


 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
2,200 cases of violence against Hindus in Bangladesh and 112 in Pakistan government released shocking figures
Short Title
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2,200 और पाकिस्तान में 112 मामले
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बांग्लादेश
Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2,200 और पाकिस्तान में 112 मामले, सरकार ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े 

Word Count
430
Author Type
Author
SNIPS Summary
बांग्लादेश और पाकिस्तान में इस साल हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं.
SNIPS title
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा