डीएनए हिंदी: आज से जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन (WTO MC) की 12वीं मंत्री स्तरीय बैठक शुरू हो रही है. यह चार दिवसीय बैठक 15 जून तक चलेगी. इसमें भारत अपने खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम से जुड़े कई मुद्दे उठाएगा. इस बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल शिरकत कर रहा है. बता दें कि यह बैठक चार साल के अंतराल के बाद हो रही है. इससे पहले सन् 2017 में इस बैठक का आयोजन अर्जेंटीना में किया गया था. क्या है इस बैठक की अहमियत, भारत के लिए क्या है महत्व, क्या हो सकता है आप पर असर, जानते हैं सभी सवालों के जवाब-
क्या होती है WTO MC
WTO MC यानी विश्व व्यापार संगठन की मंत्री स्तरीय बैठक हर दो साल के अंतराल में आयोजित होती है. MC का मतलब है मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस या मंत्री स्तरीय बैठक. यह 164 सदस्यीय विश्व व्यापार संगठन(WTO) की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है. WTO वैश्विक निर्यात एवं आयात के लिए नियम बनाने के साथ ही देशों के बीच व्यापार से संबंधित विवादों पर फैसले भी करता है. भारत भी इस वैश्विक संस्था का सदस्य है.
ये भी पढ़ें- देश भर में हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री ने हिंसा के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बार की बैठक में कोविड-19 महामारी को लेकर डब्ल्यूटीओ के कार्य, पेटेंट राहत, कृषि और खाद्य सुरक्षा, डब्ल्यूटीओ सुधार, प्रस्तावित मत्स्य पालन सब्सिडी समझौता और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा होगी.
भारत के लिए क्या है महत्व
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार इस बैठक में भारत खाद्य सुरक्षा के स्थायी समाधान का मुद्दा उठाएगा. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इस बैठक से पहले बताया है कि देश में सभी हितधारकों के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ विकासशील और गरीब देशों के हितों की रक्षा करने के लिए भारत अपनी आवाज बुलंद करेगा.
ये भी पढ़ें- Ruckus In Saharanpur: सहारनपुर में अब तक 54 लोग गिरफ्तार, SSP बोले- लगाया जाएगा NSA
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Geneva WTO MC
चार साल बाद आज जिनेवा में जुटेंगे 164 देश, भारत उठाएगा खाद्य सुरक्षा का मुद्दा, जानें क्या होगा आप पर असर