डीएनए हिंदी: कनाडा के टोरंटो में सरकारी संपत्तियों पर तैनात करीब 100 सिख सुरक्षा गार्ड्स को पिछले अप्रैल में भेदभाव का सामना करना पड़ा. इनमें से कुछ लोगों को चेहरे पर दाड़ी-मूंछ रखने की वजह नौकरी से निकाल दिया गया, कुछ का ट्रांसफर कर दिया गया और कुछ को छोटी रैंक पर डिमोट कर दिया गया है. दरअसल यह सिटी काउंसिल के उस फैसला के बाद हुआ जिसमें क्लीन शेव को जरूरी कर दिया गया. इसके बाद कनाडा के विश्व सिख संगठन (डब्लूएसओ) ने सोमवार को एक कॉल-टू-एक्शन बयान दिया, जिसमें शहर से इस मुद्दे को सुधारने का आग्रह किया गया है.

सिख संगठन ने टोरंटो के मेयर जॉन टोरी और सिटी काउंसिल से विशेष रूप से सिख कर्मचारियों के लिए नई क्लीन शेव पॉलिसी को हटाने की अपील की है. सिख संगठन द्वारा मेयर को बताया गया है कि सिख लोग अपने विश्वास के सिद्धांत के रूप में बिना कटे बालों को बनाए रखते हैं. WSO अध्यक्ष तेजिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है कि कोरोना काल में टोरंटो शहर में अपने पदों पर काम करने वाले सिख सुरक्षा गार्डों को अब क्लीन शेव नहीं होने की वजह से नौकरी से निकाला जा रहा है.

पढ़ें- Pakistan: जीसस को बताया था सुप्रीम, पाकिस्तान में इस शख्स को सुनाई गई मौत की सजा

क्या है सिटी काउंसिल का फैसला?
टोरंटो सिटी काउंसिल ने यह अनिवार्य कर दिया है कि शहर के आश्रय और राहत स्थलों पर काम करने वाले सुरक्षा गार्डों को एक COVID-19 की स्थिति में एक N95 मास्क पहनने में सक्षम होने के लिए क्लीन शेव होना चाहिए. इस फैसले के बाद टोरंटो सिटी काउंसिल के लोग शहर के सभी आश्रय और राहत स्थलों का निरीक्षण कर रहे है और क्लीन शेव न करने वाले कर्मचारियों को रखने के लिए अनुबंधित सुरक्षा कंपनियों से बिल योग्य घंटे घटा रहे हैं.

पढ़ें- NASA चीफ ने लगाए आरोप- चंद्रमा पर कब्जा कर सकता है चीन

क्या कहते हैं सिटी काउंसिल के अधिकारी? 
इस मसले पर टोरंटो शहर के प्रवक्ता एरिन व्हिटन ने कहा कि शहर की साइटों पर अपनी नौकरी गंवाने वाले गार्ड ठेकेदार के कर्मचारी थे, न कि शहर के अपने कॉर्पोरेट सुरक्षा कर्मचारी. व्हिटन ने कहा कि सिटी काउंसिल ठेकेदारों को लेकर कुछ शिकायतों की समीक्षा कर रहा है, जिनमें कहा गया है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को निकाल दिया है.

पढ़ें- ब्रिटेन में स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने छोड़ा पद, नादिम जहावी को मिली ये जिम्मेदारी

सिख सुरक्षा गार्ड का पक्ष
सिक्योरिटी गार्ड बिक्रम सिंह आनंद ने कहा कि एक सिख से दाढ़ी हटाने के लिए बोलना उनके लिए खाल उतार देने जैसा है. इसलिए जब उनसे क्लीन शेव के लिए बोला गया तो उनके पास कोई विकल्प ही नहीं बचा था. उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनसे कहा कि मैं सिख समुदाय से हूं; शेविंग मेरे लिए कोई विकल्प नहीं है." आनंद ने बताया कि उन्होंने मास्क से अपनी पूरी दाढ़ी को ढक लेने की बात कही थी लेकिन कंपनी को यह मंजूर नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर आप यहां काम करना चाहते हो तो आपको क्लीन शेव करना ही पड़ेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
100 sikh security guards fired for not having clean shave
Short Title
Clean Shave न करवाने पर 100 सिख सिक्योरिटी गार्ड्स को नौकरी से निकाला!
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikh Security Guards
Caption

Sikh Security Guards

Date updated
Date published
Home Title

Clean Shave न करवाने पर 100 सिख सिक्योरिटी गार्ड्स को नौकरी से निकाला!