डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले का पांचवा दिन आज है. रूस के दो शहर, कीव और खारकीव के भीतर रूस की सेनाएं दाखिल हो चुकी हैं. यूक्रेन में रूस हर दिशा से गोले-बारूद बरसा रहा है. रूस के सैनिकों ने दक्षिणी बंदरगाह बर्दियांस्क पर भी कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन ने यह भी दावा किया है उन्होंने अब तक 4300 रूसी सैनिकों को ढेर कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को आदेश दिया है कि अलर्ट पर रहें. अमेरिका ने इस फैसले की निंदा की है. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं. रूस-यूक्रेन से संबंधित पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए हमसे जुड़े रहें.
 

Url Title
Russian Ukraine War NATO Europe UNGA US Russian Army Attack Live update
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Ukraine Russia War Live: बेलारूस में प्रतिनिधि दल की बातचीत शुरू, निकलेगा समाधान?